image

Aaj Ka Vrishchik Rashifal 06 October 2025: आज वृश्चिक राशि को लीडरशिप का मिलेगा फायदा, पढ़ें कैसा रहेगा आपका पूरा दिन

ऑफिस या टीम में किसी की मदद करना और प्रोजेक्ट में अनुभव साझा करना फायदेमंद रहेगा। घर से काम कर रही महिलाएं सहकर्मी की मदद करके भविष्य में उनका समर्थन पा सकती हैं। बिजनेस में नए वेंडर को गाइड करना नए अवसर लाएगा। पूरे दिन का भविष्यफल जानने के लिए पढ़ें राशिफल विस्तार से।
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-06, 04:53 IST

आज चंद्रमा मीन राशि में उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में है। चतुर्दशी तिथि दोपहर 12:23 तक रहेगी, फिर पूर्णिमा शुरू होगी। वृद्धि योग दोपहर 1:14 बजे तक रहेगा और उसके बाद ध्रुव योग शुरू होगा। आज का दिन सेवा और मदद से जुड़ा है। दूसरों के काम में हाथ बंटाना, किसी को सही दिशा देना और छोटे-छोटे कामों में पार्टनर या परिवार का साथ निभाना आपके लिए शुभ रहेगा। आपकी छोटी सी गाइडेंस भी आज किसी के लिए बड़ा सहारा बन सकती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?

आज वृश्चिक राशि का प्रेम राशिफल (Scorpio Love Horoscope Today)

वृश्चिक राशि की महिलाएं आज अपने रिश्तों में मददगार बनें। किसी नज़दीकी को कोई सलाह या छोटा काम करके राहत देना रिश्ते में नई ताजगी लाएगा। पार्टनर को किसी प्रैक्टिकल काम में हाथ बंटाना आपके लिए भी सुकून लाएगा। परिवार में किसी छोटे सदस्य को पढ़ाई या काम में मदद करना शुभ है। शादीशुदा महिलाएं अगर घर के काम में पार्टनर के साथ रहेंगी तो शाम तक उनका रिश्ता मजबूत रहेगा। जो महिलाएं रिलेशनशिप में हैं, वे पार्टनर की किसी पर्सनल समस्या में सुनने और सहारा देने का समय निकालें।

scorpio daily horoscope

आज वृश्चिक राशि का करियर राशिफल (Scorpio Career Horoscope Today)

वृश्चिक राशि की महिलाएं आज ऑफिस या काम की जगह पर किसी टीम-मेेट की मदद करके अपनी जगह मजबूत बना सकती हैं। किसी प्रोजेक्ट में अपनी टिप्स देना या पुराने अनुभव शेयर करना आपको लीडरशिप का फायदा देगा। दोपहर से पहले जिन कामों में दूसरों का हाथ चाहिए, वहां खुद पहल करें। घर से काम कर रहीं महिलाएं किसी सहकर्मी के लिए कवर कर सकती हैं और बदले में आने वाले दिनों में उनका सपोर्ट पा सकती हैं। जो महिलाएं बिज़नेस में हैं, वे किसी छोटे या नए वेंडर को गाइड करें, इससे नए अवसर बनेंगे।

आज वृश्चिक राशि का आर्थिक राशिफल (Scorpio Money Horoscope Today)

वृश्चिक राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर किसी को सलाह देना शुभ रहेगा। कोई करीबी आपसे बजट या बचत के बारे में पूछ सकता है, वहां अपनी समझ दिखाएं। दोपहर के बाद किसी से उधार या निवेश को लेकर बातचीत हो सकती है। खुद के पैसों में सावधानी रखें, किसी की मदद करते-करते अपना खर्च न बिगाड़ें। अचानक खर्च से बचने के लिए सुबह ही दिन का बजट देख लें। आज किसी को छोटे लोन या छोटी मदद देना आपके लिए अच्छा परिणाम लाएगा, लेकिन बड़ा कदम बिना सोचे न उठाएं।

आज वृश्चिक राशि की सेहत (Scorpio Health Horoscope Today)

वृश्चिक राशि की महिलाएं आज गले और दांतों से जुड़ी परेशानी महसूस कर सकती हैं। सुबह उठते ही सूखा गला या गले में खराश जैसी दिक्कत हो सकती है। किसी मीटिंग या लगातार बोलने वाले काम के कारण वॉइस पर दबाव पड़ेगा। ठंडी मिठाइयाँ और कार्बोनेटेड ड्रिंक से बचें क्योंकि यह परेशानी बढ़ा सकती हैं। दांतों में हल्की झनझनाहट या मसूड़ों से खून आने जैसी स्थिति भी हो सकती है।

आज वृश्चिक राशि के उपाय (Scorpio Remedies Today)

सुबह एक साबुत बादाम लेकर उस पर अपने मन की कामना बोलें और उसे घर के उत्तर दिशा में रखें। आज का लकी रंग है लाल और लकी नंबर है 9।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;