जनवरी जाने से पहले माली का बताया गया यह सीक्रेट गुलाब के पौधे पर ला सकता है गुच्छों में फूल

अगर आप फरवरी के महीने में अपने गुलाब के पौधे पर गुच्छे से फूल पाना चाहती हैं, तो माली की बताए गए खाद का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको नमी खली और चाय पत्ती की जरूरत होगी। चलिए जानते हैं क्या है तरीका-
increase rose flower blooming

सर्दी के मौसम में बगीचे में खिले गुलाब-गेंदे का पौधा मन को शांति देता है। लेकिन अगर लाख देखभाल के बाद इस पर फूल न खिले तो मन उदास हो जाता है और इलाज करने के लिए अधिकतर लोग नर्सरी जाकर खाद और कीटनाशक दवा खरीदकर लाते हैं। अगर आपकी बगिया में लगे गुलाब के पौधे पर फूल नहीं खिल रहे या फिर छोटे-छोटे फूल आ रहे हैं, तो आप माली के बताए गए सीक्रेट खाद का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह खाद पौधे के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में लाभकारी और असरदार साबित हो सकता है। इस खाद में मौजूद तत्व पौधे को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। इस लेख में हम आपको माली के बताए उस जादुई खाद को कैसे तैयार कर सकते हैं। इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

पौधे में डालें यह जादुई खाद

rose plant fertilizer

अगर आपके गुलाब के पौधे पर गुच्छों में फूल चाहती हैं, तो गमले में माली का बताया गया खाद डालें। इसे तैयार करने के लिए आपको चाय पत्ती, सूखा गोबर, नीम की खली और बोनमील की जरूरत पड़ेगी। बता दें ये चीजें गुलाब के पौधे के लिए फायदेमंद होती है। चाय पत्ती में पोटैशियम, नाइट्रोजन जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। वहीं नीम खली में फॉस्फोरस, पोटैशियम, मैग्नीशियम, सल्फर और सलानिन गुण पाए जाते हैं। इस खाद का खासियत यह है कि यह पौधे में फूलों की पैदावार को साल भर बढ़ाए रख सकता है। इससे न केवल पौधे की ग्रोथ बढ़ती है बल्कि कीट भी दूर रहते हैं।

कैसे बनाएं यह जादुई खाद?

how to make organic fertilizer

गुलाब के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में अब इसमें गोबर की खाद डालें। इसके बाद इसमें चाय पत्ती, नीम की खली या नीम की पत्ती और बोनमील डालकर मिक्स करें। साथ ही इसे 24 घंटे के लिए छोड़ दें। अब इसे खाद को आप मिट्टी की गुड़ाई कर उसमें इस तैयार खाद को डालें। इसके बाद पानी का छिड़काव करें। इस खाद को महीने में एक बार डालें। ऐसा करने में आप पौधे में गुच्छे में फूल पा सकती हैं।

कीड़ों को दूर रखने के लिए क्या करें?

अगर पौधे में कीड़े लग गए हैं, तो आप नीम पत्ती के घोल में हल्दी डालकर अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इस घोल स्प्रे बोतल में भरकर कीड़े लगे हुए स्थान पर छिड़कें। यह घोल कीड़ों के साथ-साथ चीटियों को भी दूर रखने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें-पौधे में लगने वाले कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए बनाएं ये देसी घोल, गार्डनिंग एक्सपर्ट ने खुद बताया सीक्रेट तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP