घर की रसोई में रखी हर एक चीज का नाता ज्योतिष से है और ज्योतिष शास्त्र में हर वस्तु के उपयोग से जुड़ी कई जानकारी वर्णित है। ठीक ऐसे ही ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि तवे का संबंध राहु ग्रह से होता है। इसी कारण से ज्योतिष में तवे को घर लाने से लेकर उसके इस्तेमाल करने तक का सही तरीका बताया गया है। अगर इन तरीकों या नियमों पर ध्यान न दिया जाए तो इससे कई परेशानियां जीवन में खड़ी हो सकती हैं। ठीक ऐसे ही ज्योतिष शास्त्र में यह भी वर्णित है कि अगर तवा पुराना हो जाए तो क्या करना चाहिए। आइये जानते हैं इस बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
अक्सर लोग तवे के पुराने हो जाने पर या तो उसे कबाड़ी को बेच देते हैं या फिर उसे फेंक देते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे राहु कमजोर होता है और जीवन में परेशानियां आनी शुरू हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें: इन ज्योतिष उपायों से वापस पाएं अटका हुआ पैसा
अगर रसोई में रखा तवा पुराना हो जाए तो उसे जमीन में गाढ़ आना चाहिए। पुराने तवे को ऐसे स्थान पर गाढ़ें जो शांत और गुप्त हो यानी कि लोगों की ज्यादा चहल पहल न हो और न कोई तवा बाद में निकाल पाए।
ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपको तवा गाढ़ते हुए किसी ने देख लिया तो इससे राहु का दुष्प्रभाव उस व्यक्ति के जीवन पर दिखने लगेगा जिसने आपको देखा है और आपके घर पर भी इसका उल्टा प्रभाव नजर आएगा।
यह भी पढ़ें: तुलसी के गमले की मिट्टी से करें ये उपाय, बढ़ने लगेगा पैसा
असल में ऐसा माना जाता है कि राहु से संबंधित चीजें हमेशा जमीन में गाढ़ आनी चाहिए इससे राहु दबा रहता है यानी कि राहु अपनी बुरी ऊर्जा या शक्तियों का पूर्णतः व्यक्ति के घर-परिवार पर असर नहीं डाल पाता है।
यह विडियो भी देखें
अगर आप तवे को जमीन में नहीं गाढ़ सकते हैं तो इसके अलावा दूसरा काम यह है कि तवे से कुछ उपयोगी वस्तु बना लें या तवे को किसी उपयोगी काम के लिए इस्तेमाल कर लें। इससे राहु कुंडली में स्थिर बना रहता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि रसोई में रखे पुराने तवे का क्या करना चाहिए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।