Tulsi Pujan Diwas 2024: तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी के पौधे में क्या न चढ़ाएं?

तुलसी दिवस के दिन तुलसी में कुछ चीजें अर्पित करने से मां तुलसी को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाई जा सकती है। वहीं, इस दिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें भूल से भी तुलसी में नहीं चढ़ाना चाहिए।
things should not be offer in tulsi on tulsi diwas 2024
things should not be offer in tulsi on tulsi diwas 2024

तुलसी पूजन दिवस इस साल 25 दिसंबर, दिन बुधवार को पड़ रहा है। इस दिन तुलसी आता की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है कि तुलसी दिवस के दिन तुलसी की आराधना से घर में साक्षात मां लक्ष्मी का वास होता है और घर की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होने लगता है। इसके अलावा, तुलसी दिवस के दिन तुलसी में कुछ चीजें अर्पित करने से मां तुलसी को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाई जा सकती है। हालांकिज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्सने हमें बताया कि इस दिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें भूल से भी तुलसी में नहीं चढ़ाना चाहिए। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

तुलसी दिवस के दिन तुलसी में न चढ़ाएं नमक

things we should no offer in tulsi

नमक का संबंध शुक्र और चंद्रमा दोनों ग्रह माना गया है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि अगर नमक को पीपल के पेड़ में चढ़ाया जाए तो इससे दोनों ग्रह मजबूत होते हैं, लेकिन अक्सर लोग नमक को तुलसी में भी अर्पित कर देते हैं जो गलत है। नमक को तुलसी के पौधे में नहीं चढ़ाना चाहिए। इसके पीछे का कारण यह है कि तुलसी पूजन में नमक प्रयोग वर्जित माना गया है। ऐसे में तुलसी में नमक चढ़ाने से घर में दरिद्रता आती है।

तुलसी दिवस के दिन तुलसी में न चढ़ाएं काली वस्तुएं

things should not be offer in tulsi

तुलसी के पौधे में तुलसी दिवस के साथ-साथ सामान्य दिनों में भी काली वस्तुएं नहीं चढ़ानी चाहिए। असल में ऐसा माना जाता है कि तुलसी घर में सकारात्मकता का संचार करती है। वहीं, अगर तुलसी में काली वस्तुएं चढ़ाई जाएं तो इससे नकारात्मक ऊर्जा को बल मिलता है। घर पर बुरी शक्तियां हावी होती हैं और साथ ही, शनि देव एवं राहु का दुष्प्रभाव पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि काला रंग इन दोनों ग्रहों का प्रतीक माना जाता है।

यह भी पढ़ें:Tulsi Pujan Diwas 2024: तुलसी पूजन दिवस पर न करें तुलसी से जुड़ी ये गलतियां, हो सकती है धन हानि

तुलसी दिवस के दिन तुलसी में न चढ़ाएं ऐसा जल

what we should not offer in tulsi

जिस प्रकार शिवलिंग पर या सूर्य को अर्घ्य देते समय जल में कई चीजें मिलाकर चढ़ाने के बारे में शास्त्रों में कहा गया है, ठीक वैसे ही ज्योतिष शास्त्र एवं धर्म-ग्रंथों में बताया गया है कि तुलसी में कभी भी जल चढ़ाते समय कुछ भी मिश्रित नहीं करना चाहिए। तुलसी को अर्पित किया जाने वाला जल हमेशा कोरा ही होता है। यानि कि तुलसी पर चढ़ने वाले जल में कभी भी कुछ भी नहीं मिलाना चाहिए। विशष रूप से तिल मिला हुआ जल न चढ़ाएं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP