तुलसी पूजन दिवस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। तुलसी पूजन दिवस के दिन जहां एक ओर तुलसी की पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है तो वहीं, तुलसी पूजा के दौरान अक्सर कुछ गलितयां लोग कर बैठते हैं जिससे पूजा का फल नहीं मिलता और दोष उत्पन्न हो जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर तुलसी पूजन दिवस के दिन कौन सी बातों का ध्यान तुलसी माता की आराधना के समय रखना चाहिए।
तुलसी पूजन दिवस पर शुभ मुहूर्त में ही करें तुलसी पूजा। अगर शुभ मुहूर्त में किसी कारण से नहीं कर पाए हैं तो संध्या काल में तुलसी के पास दीपक जला लें लेकिन तुलसी को हाथ न लगाएं।
तुलसी के पौधे को गंदा या धूल-धूसरित नहीं रखना चाहिए। वहीं, तुलसी पूजन दिवस के दिन तो तुलसी के पौधे को दूध से स्नान कराना चाहिए। इससे घर में बरकत बनी रहती है और शुभता आती है।
यह भी पढ़ें: Tulsi Pujan Diwas 2024: तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी में जरूर चढ़ाएं ये 3 चीजें, हो सकता है धन लाभ
तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी के गमले को असली फूलों से सजाएं न कि आर्टिफीशियल फूलों से और इस बात का भी ध्यान रखें इस दिन तुलसी में गेंदे के फूल के साथ-साथ केसर भी अर्पित करें।
तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी माता को चुनरी अवश्य उढ़ाएं और काले रंग के वस्त्र पहनकर तुलसी पूजा करने से बचें। इससे नकारात्मक ऊर्जा हावी होगी और पूजा में दोष भी लगेगा।
यह विडियो भी देखें
तुलसी का गमला अगर पूर्व दिशा में रखा है तो तुलसी पूजन के दिन आपको तुलसी दक्षिण दिशा की ओर पीठ करके खखड़ा होना है और फिर पूजा करनी है। इससे अशुभता का नाश होता है।
यह भी पढ़ें: Tulsi Pujan Diwas Upay 2024: धन प्राप्ति के लिए तुलसी पूजन दिवस पर करें ये उपाय
तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी पूजा करते समय इस अबत का भी धयान रखें कि तुलसी चालीसा का पाठ अवश्य करें। इससे तुलसी माता का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-समृद्धि आती है।
तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी माता के 'ॐ श्री तुलसी महालक्ष्म्यै नमः।' और ॐ नमो भगवते तुलसी देवाय। प्रणम्यं श्रद्धया युक्तं तुलसीं मणिमालिनीम्। पूजयामि तु भव्यं हृदि स्थिता महादेवीं। मंत्र का जाप करें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।