खाद बनाते वक्त भूलकर भी न डालें ये खाद्य पदार्थ, वरना बेकार हो सकती है आपकी मेहनत

बागवानी का शौक रखने वाले अधिकतर लोग पौधों की देखभाल के लिए घर पर ही होममेड खाद बनाते हैं। चलिए जानते हैं इसे बनाते समय किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

 
Which of the following is not used in composting

आज के समय में अधिकतर लोग अपने घर में पेड़-पौधे लगाना पसंद करते हैं। लेकिन पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी, जल व सूरज की धूप के साथ-साथ खाद की खास जरूरत होती है। आमतौर पर, अधिकतर लोग बाजार में बिकने वाली खाद का उपयोग करते हैं। लेकिन वहीं कुछ अक्सर केमिकल युक्त खाद पौधों में इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में लोग घर पर ही होममेड खाद बनाना पसंद करते हैं। यह कंपोस्ट न सिर्फ प्लांट के लिए लाभकारी है बल्कि पर्यावरण के लिए अच्छा है। हालांकि,कई बार लोगों की शिकायत होती है कि घर पर खाद बनाने पर उसमें से स्मेल आने लगती है या फिर वह उस तरह से काम नहीं करती, जिस हिसाब से बाजार में बिकने वाली खाद होती है। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि खाद बनाते समय उसमें कौन से खाद्य पदार्थ नहीं डालने चाहिए।

कम्पोस्ट कई पोषक पदार्थों से भरपूर एक जैविक उर्वरक है। इसका निर्माण कई प्रकार के जैविक पदार्थों के अपघटन व पुनर्चक्रण के बाद होता है। एक अच्छा कम्पोस्ट खाद गंध रहित भूरे या भूरे काले रंग का होता है। इसमें आधे से एक प्रतिशत तक पोटाश और अन्य कई पोषक तत्वों की मौजूदगी होती है।

घर पर हेल्दी खाद कैसे बनाएं

How to make healthy compost at home

कम्पोस्ट में पानी की उचित मात्रा को बरकरार रखना आवश्यक है। अधिक पानी व सूखेपन से खाद की गुणवत्ता को नष्ट कर सकता है। अक्सर ऐसा होता है कि हम तमाम अपशिष्ट पदार्थों को कम्पोस्ट बनाने में शामिल कर लेते हैं। लेकिन ऐसा करना आपकी मेहनत को खराब कर सकता है। कम्पोस्ट बनाते समय गड्ढे में से प्लास्टिक, पॉलीथिन, दवा के कवर व अंडे के छिलके इत्यादि को जरूर अलग कर लें क्योंकि ये वो पदार्थ हैं जो कभी नहीं नष्ट होते हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है मछली से भी तैयार की जाती है खाद, जानें फिश फर्टिलाइजर के फायदे

किन पदार्थ को खाद में नहीं डालना चाहिए

How to make compost at home

अच्छी और कारगर खाद बनाने के लिए अपशिष्ट और खाद्य पदार्थ डालते समय ध्यान रखें। ऐसा न करना खाद को बेकार कर सकता है। सिट्रिक एसिड फल के छिलके का इस्तेमाल अधिक मात्रा में न करें।

  • डेयरी उत्पाद
  • रोगग्रस्त या कीट ग्रस्त पौधे
  • तेल या फैट युक्त पदार्थ
  • मछली
  • ग्रीस
  • नींबू
  • मांस
  • तेल
  • बिना धुले अंडे के छिलके
  • खरपतवार वाले पौधे
  • अधिक मात्रा में राख लकड़ी की राख

इसे भी पढ़ें- लीची के पत्तों से जुड़े ये हैक्स, फर्टिलाइजर बनाने के लिए करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP