herzindagi
I change my expired ATM card

जानिए ATM कार्ड रिप्लेस करने का कितना लगता है चार्ज और क्या है प्रोसेस

यह चार्ज आमतौर पर 100 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच होता है। हालांकि, कुछ बैंकों में मुफ्त में ATM कार्ड रिप्लेस करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
Editorial
Updated:- 2023-12-27, 04:00 IST

भारत के ज्यादातर बैंकों में, ATM कार्ड रिप्लेस करने के लिए आपको अलग से चार्ज देना पड़ता है। यह चार्ज आमतौर पर 100 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच होता है। हालांकि, कुछ बैंकों में मुफ्त में ATM कार्ड रिप्लेस करने की सुविधा भी उपलब्ध है। पर क्या आप जानते हैं कि डेबिट कार्ड को रिप्लेस करने के लिए इन बैंकों में कितना चार्ज पे करना पड़ता है।

what is the procedure to change atm card

ATM कार्ड रिप्लेस करने का चार्ज

वहीं, अगर आपका डेबिट कार्ड यानी एटीएम (ATM Card) खो गया है या फिर चोरी हो गया तो नया डेबिट कार्ड जारी के लिए किसी भी बैंक को कार्ड रिप्लेसिंग फीस जमा करना पड़ता है। कई बैंक डेबिट कार्ड के फीचर पर तरह तरह के चार्ज लेते हैं। डेबिट कार्ड पर कितने चार्ज देने पड़ते हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सा कार्ड बुक किया है, जैसे वीजा एटीएम कार्ड, मास्टर कार्ड एटीएम कार्ड, रुपे एटीएम कार्ड और कॉन्टैक्टलेस कार्ड होते हैं। आम तौर पर डेबिट कार्ड पर लगने वाला चार्ज अगले साल से लागू होता है। आइए जानते हैं कितना देना पड़ता है, इन बैंकों को डेबिट कार्ड चार्ज।

इसे भी पढ़ें: एटीएम पिन भूल गए हैं, तो रिसेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

देश की सबसे बड़ी और सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज 300 रुपये है। इस पर 18 पर्सेंट जीएसटी भी लगती है, जिससे कुल चार्ज 354 रुपये हो जाता है। यह चार्ज सभी प्रकार के SBI डेबिट कार्ड पर लागू होता है, चाहे वह क्लासिक, सिल्वर, गोल्ड, या प्रीमियम हो। SBI डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट की प्रक्रिया आमतौर पर 7-10 दिनों में पूरी हो जाती है।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक में क्लासिक, सिल्वर, गोल्ड, या प्रीमियम, सभी डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज 200 रुपये है। इस पर 18 पर्सेंट जीएसटी भी लगती है, जिससे कुल चार्ज 236 रुपये हो जाता है। यह चार्ज सभी प्रकार के एचडीएफसी डेबिट कार्ड पर लागू होता है। एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट की प्रक्रिया आमतौर पर 7-10 दिनों में पूरी हो जाती है।

the procedure to change atm card

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

प्राइवेट बैंक में आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से कार्ड रिप्लेस करने के लिए 200 रुपये देना पड़ता है, जिस पर कम से कम 18 पर्सेंट जीएसटी अलग से चुकानी पड़ सकती है। कुल मिलाकर आपको नया आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड लेने के लिए करीब 236 रुपये चुकाना पड़ सकता है। 

यह विडियो भी देखें

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से कार्ड रिप्लेस करने के लिए 150 से 500 रुपये तक देना पड़ सकता है, जिस पर कम से कम 18 पर्सेंट जीएसटी अलग से चुकानी पड़ सकती है। 

केनरा बैंक (Canara Bank)

अगर आपका अकाउंट केनरा बैंक में है, तो कार्ड रिप्लेस कराने के लिए आपको 150 चार्ज पे करना पड़ सकता है। वहीं, कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने पर दूसरा कार्ड लेना चाहते हैं, तो आपको ये 150 रुपये रिप्लेसमेंट फीस के साथ ही 18 पर्सेंट जीएसटी का पेमेंट करना होगा।

procedure to change atm card

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

कोटक महिंद्रा बैंक डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज 200 रुपये है। इस पर 18 पर्सेंट जीएसटी भी लगती है, जिससे कुल चार्ज 236 रुपये हो जाता है। यह चार्ज सभी प्रकार के कोटक महिंद्रा बैंक डेबिट कार्ड पर लागू होता है।

इसे भी पढ़ें: क्या होता है IMPS, जानिए आसान स्टेप्स में पैसे ट्रांसफर करने के तरीके

ATM कार्ड रिप्लेस करने की प्रक्रिया

ATM कार्ड रिप्लेस करने के लिए आपको अपने बैंक की शाखा में जाना होगा। यहां आपको एक कार्ड रिप्लेसिंग फॉर्म भरना होगा और अपने पुराने ATM कार्ड को जमा करना होगा। आवेदन पत्र में आपको अपना नाम, पता, खाता संख्या और ATM कार्ड के खो जाने या खराब होने का कारण बताना होगा। अगर आपका ATM कार्ड चोरी हो गया है, तो आपको अपने बैंक को एक FIR की कॉपी भी देनी होगी।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।