प्रशासनिक सेवा में SDM एक महत्वपूर्ण पद होता है, जिसे कलेक्टर मजिस्ट्रेट और टैक्स इंस्पेक्टर द्वारा अधिकृत किया जाता है। यूपी-बिहार के अलावा, कई राज्यों में एसडीएम काम भूमि व राजस्व संबंधी चीजों को भी देखना होता है। इसके अलावा भी उनके पास कई जिम्मेदारियां होती हैं।
एक एसडीएम State Civil Services का सीनियर ऑफिसर भी हो सकता है। भारतीय प्रशासनिक सेवा का जूनियर मेंबर भी हो सकता है, लेकिन क्या आपको इसका फुल फॉर्म पता है? एसडीएम के कार्यों के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको आज इसी पद के बारे में विस्तार से बताते हैं। साथ ही, यहां पर हम आपको ये भी बताएंगे कि एसडीएम का फुल फॉर्म क्या होता है। इसके अलावा, उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताएंगे।
SDM का फुल फॉर्म सब डिविजनल मजिस्ट्रेट होता है। यहां पर सबर डिविजन का मतलब है- जिलों को विभाजित करके उसके छोटे-छोटे हिस्से। इसी सब डिविजन को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम की तैनाती की जाती है। यह जिला स्तर से नीचे का प्रशासनिक अधिकारी होता है। यह आमतौर पर एक पीसीएस रैंकिंग अधिकारी होता है। एसडीएम को कलेक्टर मजिस्ट्रेट व टैक्स इंस्पेक्टर द्वारा अधिकृत किया जाता है। उसका अपने सबडिविजन के तहसीलदारों पर पूर्ण रूप से नियंत्रण होता है। वह अपने अनुमंडल के जिला अधिकारी और तहसीलदारों के बीच का लिंक बनाए रखता है।
इसे भी पढ़ें- UPSC: क्या होती है Lateral Entry? जिसके जरिए मिलती है डायरेक्ट IAS की पावर
एसडीएम की ड्यूटी 1973 Criminal Procedure Code के तहत सौंपी जाती हैं। उसका काम छोटी-छोटी कार्रवाइयों के तहत कई मजिस्ट्रेटी कर्तव्यों का संचालन करना भी होता है। एसडीएम के पास वाहन पंजीकरण , राजस्व का कार्य, चुनाव आधारित कार्य, विवाह पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण व जारी करना, शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण और जारी करना आदि की जिम्मेदारियां होती हैं। इसके अलावा, ओबीसी, एससी/एसटी और डोमिसाइल जैसे प्रमाणपत्र जारी करने का अधिकार भी उनके ही पास होता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- पुलिस अधिकारी को सस्पेंड करने के बाद किन अधिकारों को छीन लिया जाता है, जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।