जब किसी पुलिस अधिकारी को सस्पेंड किया जाता है, तो यह एक अस्थायी कार्रवाई होती है जिसमें अधिकारी को उसकी ड्यूटी से हटा दिया जाता है। यह निर्णय उस समय लिया जाता है जब अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप होते हैं या उसके कामकाज में कोई लापरवाही की गई हो या दिया हुआ काम सही समय पर ना किया जाएं। इस कारण से भी पुलिस अधिकारी को सस्पेंड किया जाता है।
सस्पेंड होने पर अधिकारी को अपने पद से हटा दिया जाता है और उसे किसी भी प्रकार की आधिकारिक जिम्मेदारी निभाने का अधिकार नहीं होता। ऐसे में वह ना तो काम से जुड़ा कोई निर्णय ले सकता है और ना ही कार्रवाई कर सकता है। आपातकालीन स्थिति में भी वह काम नहीं कर सकता है।
पावर ऑफ अरेस्ट जो पुलिस अधिकारी के पास होता है उनसे वह अधिकार ले लिया जाता है। एक सस्पेंड अधिकारी के पास किसी को गिरफ्तार करने, जांच करने या किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई में भाग लेने का अधिकार नहीं होता है।
इसे जरूर पढ़ें: पुलिस विभाग में करियर बनाने के लिए इन सरकारी नौकरियों में कर सकती हैं आवेदन
सस्पेंशन के दौरान पुलिस अधिकारी को प्रमोशन और अन्य करियर से जुड़े चीजों का लाभ नहीं मिलता है। इससे उनके करियर और भविष्य पर सीधा असर पड़ता है। इस दौरान उनसे कई सारे मुख्य अधिकार ले लिए जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Career Options: सिलाई-बुनाई में हैं माहिर? तो इस तरह से बना सकती हैं डिजाइनर क्षेत्र में करियर
सस्पेंशन के दौरान पुलिस अधिकारी से सबसे पहले उनका हथियार ले लिया जाता है। इसके साथ ही सस्पेंशन के दौरान अधिकारी को पुलिस वर्दी पहनने का अधिकार भी छीन लिया जाता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Image Credit - freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।