सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने अपनी 14 साल पुरानी शादी को खत्म कर दिया है। सानिया और शोएब की शादी 2010 में हुई थी और उनका एक बेटा, इजहान है। इजहान की कस्टडी सानिया को मिली है। शोएब की शादी खबर के बाद सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने बताया कि सानिया ने खुला ले लिया है और शोएब से अलग हो चुकी हैं।
खुला और तलाक दोनों ही मुस्लिम कानून में विवाह संबंधों को समाप्त करने के तरीके हैं। हालांकि, दोनों में कुछ खास अंतर हैं।
क्या होता है खुला और तलाक के बीच फर्क
खुला एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें पत्नी अपने पति से विवाह संबंधों को समाप्त करने के लिए कहती है। इसके लिए पत्नी को एक लिखित दस्तावेज तैयार करना होता है, जिसमें वह अपने पति से विवाह संबंधों को समाप्त करने के लिए कहती है। इस दस्तावेज में पत्नी को अपने पति को तलाक देने का कारण भी बताना होता है।
इसे भी पढ़ें: एक बार फिर दूल्हा बने शोएब मलिक, इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से किया निकाह
तलाक एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें पति या पत्नी अपने पति या पत्नी को विवाह संबंधों से आजाद कर देता है। तलाक एक पुरुष प्रधान समाज में पति द्वारा पत्नी को दी जाने वाली एक छूट है।
वहीं, तलाक के बाद महिला लगातार तीन महीने तक पति के घर में रह सकती है। जबकि, खुला लेकर महिला को फौरन पति का घर छोड़ना पड़ता है।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के मामले में, सानिया ने खुला लिया। उन्होंने एक लिखित दस्तावेज तैयार किया, जिसमें उन्होंने शोएब से विवाह संबंधों को समाप्त करने के लिए कहा। इस दस्तावेज में उन्होंने शोएब को तलाक देने का कारण भी बताया।
खुला और तलाक के बीच कुछ खास अंतर:
- खुला पत्नी द्वारा लिया जाता है, जबकि तलाक पति या पत्नी द्वारा लिया जा सकता है।
- खुला के लिए पत्नी को एक लिखित दस्तावेज तैयार करना होता है, जिसमें उसे अपने पति को तलाक देने का कारण भी बताना होता है।
- तलाक के लिए किसी लिखित दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है।
- खुला में पत्नी को तलाक के बदले कुछ भी देने की जरूरत नहीं होती है।
- तलाक में पति को पत्नी को तलाक के बदले कुछ देना पड़ सकता है, जिसे "मेहर" कहा जाता है।
- मेहर निकाह के दौरान तय किया गया अमाउंट या जेवर हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या सच में सानिया और शोएब मलिक होने वाले हैं अलग? जानें कैसी शुरू हुई उनकी लव स्टोरी
शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ रचाया ब्याह
यह मामला तब सामने आया, जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने घोषणा की कि उन्होंने कराची में देश की लोकप्रिय अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली है। क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई पत्नी के साथ एक तस्वीर जारी की, जिसके कैप्शन में लिखा था "And We created you in pairs"।
View this post on Instagram
सना जावेद ने कई हिट ड्रामा सीरियल में अभिनय किया है और पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 2020 में गायक उमैर जैसवाल से कोरोना वायरस महामारी के बीच एक साधारण समारोह में शादी की थी, लेकिन दो महीने पहले ही उनके तलाक की खबरें सामने आई थीं।
भारत में खुला को कानूनी मान्यता प्राप्त है। हालांकि, तलाक को लेकर अभी भी कुछ विवाद हैं। कुछ लोगों का मानना है कि भारत में तलाक के लिए एक समान कानून होना चाहिए, जिसमें पत्नी को भी तलाक देने का अधिकार हो।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों