Tips to follow before selling gold: सोना सिर्फ ज्वेलरी ही नहीं होता है। बल्कि, भारत में इसे सेफ इन्वेस्टमेंट और हार्ड कैश भी माना गया है। क्योंकि, मुश्किल समय में जब पैसों की जरूरत होती है तो लोग सबसे पहले अपने हाथ में पहने कंगन या गले की चेन की तरफ देखते हैं। लेकिन, कई बार सोना बेचने में हम जल्दबाजी कर देते हैं या लापरवाही कर देते हैं, जिसकी वजह से अच्छा-खासा नुकसान हो जाता है।
अगर आप भी जरूरत की वजह या मुनाफा कमाने के लिए गोल्ड बेचने की प्लानिंग कर रही हैं तो रुक जाइए। जी हां, साल 2025 में गोल्ड के रेट ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, लेकिन ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में कहीं आपको चूना न लग जाए। क्योंकि, जब फिजिकल गोल्ड बेचने की बात आती है तो अक्सर लोग अपनी ज्वेलरी का दाम जाने बिना उसे बेच देते हैं, जिसकी वजह से नुकसान हो जाता है। ऐसे में सही दाम समेत कुछ बातों का जानना भी जरूरी है। आइए, यहां जानते हैं गोल्ड बेचने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे नुकसान भी न हो और ज्यादा मुनाफा भी मिल सके।
अपना गोल्ड टेस्ट करें
गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सिर्फ उसके डिजाइन से तय नहीं होती है। बल्कि, सोने की प्योरिटी से लेकर हॉलमार्क जैसी चीजों पर बेस्ड होती है। अगर आपकी ज्वेलरी प्योर है और उसपर हॉलमार्क का साइन भी है, तो आपको बाजार में बेहतर रेट मिल सकता है। इसके अलावा अगर आपकी ज्वेलरी पर प्योरिटी का निशान यानी हालमार्क नहीं है, तो भले ही आपका गोल्ड प्योर रहे उसका दाम मार्केट में कम हो जाएगा।
गोल्ड बिक्री की कीमत कैसे होगी तय?
गोल्ड बेचने की कीमत डिजाइन से तय नहीं होती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। लेकिन, यह भी समझ लीजिए कि हॉलमार्क के अलावा बिक्री की कीमत पूरी तरह से उस बात पर निर्भर करती है कि ज्वेलरी में कितना परसेंट गोल्ड लगा है। जी हां, ज्वेलरी में अक्सर गोल्ड के साथ स्टोन, डायमंड या अन्य कोई चीज लगी होती है। ऐसे में जब हम गोल्ड की ज्वेलरी बेचने जाते हैं तो स्टोन और डायमंड की वैल्यू नहीं लगती है। साथ ही खरीददारी के समय हम जो मेकिंग चार्ज देते हैं, वह बेचने के समय शामिल नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें: क्यों दुबई में भारत से सस्ता मिलता है सोना, जानें एक बार में ड्यूटी फ्री कितना ला सकते हैं गोल्ड?
गोल्ड का रेट चेक करें
अगर आप गोल्ड मुनाफा कमाने के लिए बेचने के बारे में सोच रही हैं, तो उस समय ही यह करें जब गोल्ड हाईएस्ट पर होता है। ऐसे में आपको बेहतर रेट मिल सकता है। गोल्ड का हाईएस्ट जानने के लिए हर दिन गोल्ड का रेट चेक करें और उस समय मार्केट में सोना न बेचें जब उसकी कीमतें लगातार गिर रही हों।
कहां बेचने पर ज्यादा फायदा मिल सकता है?
भरोसेमंद ज्वेलर
सोना बेचने के बारे में सोच रही हैं, तो किसी भरोसेमंद ज्वेलर के पास जाना ही फायदेमंद होता है। क्योंकि, कई बार ज्वेलर सोने की प्योरिटी में नुक्स निकालते हैं और फिर भाव कम लगाते हैं। ऐसे में आपको भारी नुकसान हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या होता है 916 कैरेट गोल्ड? जानिए 22 कैरेट से कितना है अलग और कैसे होती है सोने की शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी ब्रांड्स का ऑफर
कई बड़े और ब्रांडेड ज्वेलर अपने शोरुम्स में पुराना सोना लेने का ऑफर निकालते हैं। इन ऑफर में वह पुराने सोने पर कटौती भी कम से कम करते हैं। साथ ही ऐसा भी ऑफर निकालते हैं जिसमें पुराना सोना देकर नई सोने की ज्वेलरी ली जा सकती है। अगर आप पुराना सोना देकर कुछ नया बनवाने के बारे में सोच रही हैं तो इस तरह के ऑफर फायदेमंद हो सकते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों