Simple Homemade Tile Cleaner: घर की चमकती फर्श पूरा दिन बना देती है। लेकिन लंबे समय से इस्तेमाल हो रही टाइल्स पर ध्यान न देने की वजह से लगे दाग-धब्बे इसके पूरे लुक को खराब कर देता है। साथ ही समय के साथ सफेद टाइल्स या पत्थर वाली फर्श की चमक गायब होने लगती है, जो सामान्य पोछे से नहीं हटता है। ऐसे में लोग बाजार में बिकने वाले महंगे और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स खरीद कर लाते हैं, जो टाइल्स की चमक को कुछ देर के लिए बरकरार रखते हैं। लेकिन कुछ समय के बाद वह दोबारा जस का तस हो जाते हैं।
अगर आप भी कुछ ऐसी समस्या से परेशान हैं, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको आसानी से आपकी रसोई में मिल जाएगा।
गर्मी आने पर हम सभी बाजार में मिलने वाली सॉफ्ट ड्रिक्स खरीदते हैं। इस मौसम में अधिकतर लोगों की फ्रिज में आसानी से देखने को मिल जाता है। अगर आपकी फ्रिज में यह ड्रिंक रखी और आप वह खराब हो गई है, एक्स्ट्रा रखी हुई है, तो आप इसका इस्तेमाल दाग हटाने के लिए कर सकती हैं। बता दें कि कोक में फॉस्फोरिक एसिड और कार्बेनेटेड एसिड पाया जाता है, जो गदंगी और जिद्दी दागों को हटाने में कारगर होता है। अगर आपके रूम, किचन या बाथरूम की टाइल्स पर काले-पीले जैसे दाग जमा हो गए है, तो नीचे बताए गए तरीके से इसका इस्तेमाल कर दाग से छुटकारा पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- घर के फ्लोर को साफ करते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये गलतियां?
यह विडियो भी देखें
फर्श पर जमी गंदगी को हटाने के लिए नमक, नींबू और विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में तीनों चीजों को बराबर मात्रा में मिक्स करें। अब इस पेस्ट को दाग वाले जगह पर लगाकर 10 मिनट के छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद ब्रश या स्क्रब की मदद से रगड़कर साफ करें।
इसे भी पढ़ें-बाथरूम की गंदी टाइल्स रगड़कर हो चुके हैं परेशान, इस आसान तरीके से करें साफ, इंटरनेट पर वायरल है सड़े नींबू वाली ट्रिक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik, Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।