Bindi Stain Removing Hacks: नहाते वक्त अक्सर महिलाएं बाथरूम की टाइल्स पर बिंदी निकालकर लगा देती हैं, जिससे उसपर ग्लू का निशान बन जाता है। कहने को यह समस्या आम है। लेकिन यह देखने में बेहद ही खराब लगता है। साथ ही धीरे-धीरे ये दाग टाइल्स की सुंदरता को खराब कर देते हैं। ऐसे में सफाई के दौरान अधिकतर लोग इसे साबुन, क्लीनिंग प्रोडक्ट या डिटर्जेंट की मदद से साफ करने की कोशिश करते हैं।
केमिकल युक्त क्लीनिंग प्रोडक्ट होने के कारण टाइल्स का रंग उड़ जाता है। ऐसे में अगर आप इन निशानों को बिना किसी केमिकल के इन दागों को साफ करना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे छिड़कने से मात्र से ग्लू स्टिक को साफ कर सकती हैं।
वैसे तो हम सभी हफ्ते में दो से तीन बार बाथरूम की सफाई करते हैं। लेकिन कई बार टाइल्स पर कुछ ऐसे दाग होते हैं, उन्हें साफ करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, उनमें से एक है पुराने ग्लू स्टेन को साफ करना। अब ऐसे में इसे क्लीन करने के लिए बाजार से महंगे से महंगे क्लीनिक प्रोडक्ट खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें, कि आप 10 रुपये के मिलने वाले बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से इसे फटाफट साफ कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- प्रेस का स्टीम टैंक हो गया है गंदा तो इन ट्रिक्स से चमकाएं
हम सभी के रसोई में बेकिंग सोडा आसानी से मिल जाता है। ऐसे में जब भी आप बाथरूम वॉल पर लगे ग्लू स्टेन को साफ करने का प्लान करें, तो बेकिंग सोडा जरूर लें। बेकिंग सोडा न केवल क्लीनिंग के लिए बेस्ट हैं बल्कि यह टाइल्स की चमक को जाने से बचाकर रखता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- Shaving Cream Hacks: नेल पेंट हटाने से लेकर घर की सफाई तक, शेविंग क्रीम के ऐसे गजब के इस्तेमाल नहीं जानते होंगे आप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Personal Image
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।