herzindagi
easy hacks to remove bindi glue marks

बाथरूम की टाइल्स पर लगे बिंदी के निशान को हटाने के लिए बस छिड़कें यह पाउडर, फटाफट होगा साफ

बाथरूम की टाइल्स से लेकर शीशे पर अक्सर मम्मियां बिंदी निकालकर लगा देती है, जिसकी वजह से उस पर गोंद का निशान बन जाता है। अगर आप इन दागों को आसानी से साफ करना चाहती हैं, तो यहां बताया गया हैक अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-01, 12:00 IST

Bindi Stain Removing Hacks: नहाते वक्त अक्सर महिलाएं बाथरूम की टाइल्स पर बिंदी निकालकर लगा देती हैं, जिससे उसपर ग्लू का निशान बन जाता है। कहने को यह समस्या आम है। लेकिन यह देखने में बेहद ही खराब लगता है। साथ ही धीरे-धीरे ये दाग टाइल्स की सुंदरता को खराब कर देते हैं। ऐसे में सफाई के दौरान अधिकतर लोग इसे साबुन, क्लीनिंग प्रोडक्ट या डिटर्जेंट की मदद से साफ करने की कोशिश करते हैं।

केमिकल युक्त क्लीनिंग प्रोडक्ट होने के कारण टाइल्स का रंग उड़ जाता है। ऐसे में अगर आप इन निशानों को बिना किसी केमिकल के इन दागों को साफ करना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे छिड़कने से मात्र से ग्लू स्टिक को साफ कर सकती हैं।

बिंदी के निशान को कैसे साफ करें?

वैसे तो हम सभी हफ्ते में दो से तीन बार बाथरूम की सफाई करते हैं। लेकिन कई बार  टाइल्स पर कुछ ऐसे दाग होते हैं, उन्हें साफ करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, उनमें से एक है पुराने ग्लू स्टेन को साफ करना। अब ऐसे में इसे क्लीन करने के लिए बाजार से महंगे से महंगे क्लीनिक प्रोडक्ट खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें, कि आप 10 रुपये के मिलने वाले बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से इसे फटाफट साफ कर सकती हैं।

DIY Cleaning Solutions

इसे भी पढ़ें- प्रेस का स्टीम टैंक हो गया है गंदा तो इन ट्रिक्स से चमकाएं

ग्लू स्टेन पर छिड़के यह सफेद पाउडर

baking soda hacks

हम सभी के रसोई में बेकिंग सोडा आसानी से मिल जाता है। ऐसे में जब भी आप बाथरूम वॉल पर लगे ग्लू स्टेन को साफ करने का प्लान करें, तो बेकिंग सोडा जरूर लें। बेकिंग सोडा न केवल क्लीनिंग के लिए बेस्ट हैं बल्कि यह टाइल्स की चमक को जाने से बचाकर रखता है।  

  • बिंदी से बने दाग को हटाने के लिए सबसे पहले टाइल्स की सतह को गीला करें।
  • इसके बाद स्टेन पर बेकिंग सोडा में नमक मिलाकर दीवार पर छिड़कें और लगभग 5-10 मिनट के छोड़ दें।
  • अब एक सॉफ्ट ब्रश लेकर टाइल्स पर लगे दाग को रगड़ें।
  • इसके बाद पानी की मदद से टाइल्स को धुलते हुए साफ करें।
  • अब कपड़े की मदद से जगह को पोंछते हुए देखें कि दाग साफ हुए या नहीं।
  • अगर दाग ज्यादा पुराने हैं, तो इस प्रोसेस को एक बार और करें।
  • इस प्रकार से आप बिना किसी केमिकल के स्टेन को फटाफट साफ कर टाइल्स को चमका सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Shaving Cream Hacks: नेल पेंट हटाने से लेकर घर की सफाई तक, शेविंग क्रीम के ऐसे गजब के इस्तेमाल नहीं जानते होंगे आप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-Personal Image

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।