1 गिलास छाछ डालने से सब्जियों के पौधे को मिल सकते हैं ये फायदें, एक्सपर्ट से जानें

How to Use Buttermilk For Plants: अगर आप बागवानी का शौक रखती हैं, तो आपको पता है कि आप रसोई में रखा एक गिलास छाछ आपके पौधों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। इसमें मौजूद पोषक तत्व और बैक्टीरिया आपके सब्जियों के पौधों को कई तरह से फायदा पहुंचा सकते है। यहां एक्सपर्ट से जानें
What happens when buttermilk is poured on vegetable plants

बगीचे लगे हरे-भरे और लहराते हुए पेड़-पौधे देखने में न केवल अच्छे लगते बल्कि वह एक ऐसा कोना होता है, जहां बैठने से मन को शांति मिलती है। अब ऐसे में लोग अपने छत, बालकनी और नर्सरी में अलग-अलग प्रकार के प्लांट्स लगाते हैं। वहीं कुछ लोग अपने घर के छत पर कम जगह में ग्रो करने वाले वेजिटेबल प्लांट लगाते हैं ताकि वह केमिकल फ्री सब्जी खाने से बच सकें। फल और फूल के हेल्दी ग्रोथ के लिए उनकी खास देखभाल करते हैं, जिससे वह कीड़े, सूखने या किसी रोग से ग्रसित न हो। लेकिन इन सब के बाद भी कई बार ऐसा होता है कि जैसा रिजल्ट हम चाहते हैं वैसा नहीं मिलता है। इस समस्या से बचने के लिए लोग नर्सरी से खाद और कीटनाशक खरीद कर लाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इन समस्याओं से एक गिलास छाछ से छुटकारा पा सकती हैं। एक्सपर्ट टिप्स के साथ इस लेख में जानें कि आप अपने पौधों की देखभाल में छाछ को शामिल करके उन्हें हरा-भरा और फलदार कैसे बना सकती हैं।

पौधे में छाछ डालने से मिलेंगे ये फायदे

फंगस और मोल्ड से बचाता है

सब्जियों के पौधे में एक गिलास छाछ डालने से इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड फंगस और मोल्ड जैसे पाउडरी मिल्ड्यू और ब्लैक स्पॉट को पौधों की पत्तियों और मिट्टी में पनपने से रोकता है। कीड़े लगने की वजह से पौधे में खिले हुए फूल भी गिर जाते हैं। ऐसे में एक गिलास छाछ में बराबर मात्रा में पानी मिलाकर इसे पतला बनाकर छिड़काव करें। अगर आपके प्लांट में एफिड्स, मिलीबग और थ्रिप्स जैसे कीड़े छाछ की हल्की खट्टी गंध से पौधों से दूर रहते हैं।

मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है

buttermilk for plants

छाछ का छिड़काव पौधे पर करने से मिट्टी को उपजाऊ बना सकती हैं। छाछ में मौजूद नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम और कैल्शियम जैसे जरूरी पोषक तत्व आपके पौधे की ग्रोथ और हेल्दी बनाए रखने में मददगार साबित हो सकता है। साथ ही पौधों की जड़ों को मजबूत करते हैं।

पत्तियों की चमक बढ़ाता है

पौधे की पत्तियों को देखकर आप उनकी हेल्थ के बारे में बता सकते हैं। लेकिन कई बार पौधे को सही पोषक तत्व न मिलने के कारण इनकी पत्तियां फीकी पड़ जाती है। अब ऐसे में आप छाछ का इस्तेमाल कर पत्ती की चमक वापस पा सकती हैं। इसके लिए छाछ का हल्का घोल बनाकर पत्ती पर छिड़के।

टमाटर और मिर्च पौधे के लिए संजीवनी

organic gardening tips

टमाटर, मिर्च और बैंगन पौधे में अक्सर कैल्शियम की कमी से ब्लॉसम एंड रोग जैसी समस्या होती है। अब ऐसे में लोग केमिकल छिड़काव करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप छाछ का इस्तेमाल कर कैल्शियम प्रदान करके इसे रोकने में मदद कर सकती है।

इसे भी पढ़ें-मिल गया लौकी की पैदावार बढ़ाने का देसी नुस्खा, इन चार चीजों से घर पर फ्री में बनाएं खाद और ऐसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP