जब भी आप रिटायरमेंट के बारे में सोचते होंगे तो आपको अपने भविष्य को लेकर चिंता होने लगती होगी। इस वजह से आपको रिटायरमेंट प्लानिंग करना बहुत जरूरी होता है।
कई जगह निवेश करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। रिटायरमेंट से पहले अपने पैसे को निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन नेशनल पेंशन सिस्टम भी है। आपको बता दें कि 1 सितंबर से ही शुरू होने वाली इस योजना से आपको फायदा मिलेगा।
नेशनल पेंशन सिस्टम क्या होती है?
- नेशनल पेंशन सिस्टम को साल 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था। लेकिन फिर नेशनल पेंशन सिस्टम की स्कीम को साल 2009 में सभी कैटेगरी के लोगों के लिए शुरू कर दिया गया।
- आपको बता दें कि यह सरकार की चलाई जा रही यह एक कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है। साथ ही आपकी एन्युटी की रकम और उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर मंथली पेंशन भी मिलती है।
- आपको बता दें कि एन्युटी एक प्रकार की निवेश योजना है जो ज्यादातर लोगों के लिए रिटायरमेंट के बाद बहुत उपयोगी होती है।
- इससे कोई भी व्यक्ति अपने वर्किंग लाइफ की अवधि के समय पेंशन अकाउंट में नियमित रूप से योगदान दे सकता है लेकिन जमा हुए पैसे को एक हिस्से को वह एक बार में ही निकाल भी सकता है।
- इसके अलावा बचे हुए पैसे का इस्तेमाल रिटायरमेंट के बाद नियमित पेंशन हासिल करने के लिए व्यक्ति कर सकता है।
- व्यक्ति के निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न से नेशनल पेंशन सिस्टम अकाउंट बढ़ता है। आपको बता दें कि एनपीएस एक लंबे समय का निवेश प्लान होता है।
इसे जरूर पढ़ें- बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है? क्या ऐसे ही सवालों के जवाब दें पाएंगे आप
सितंबर में क्या मिलेगा फायदा?
- नेशनल पेंशन सिस्टम के लिए खाता खोलने की सुविधा देने वाले पीओपी (पॉइंट ऑफ प्रेजेंस) इस महीने से कमीशन के रूप में आपको ज्यादा से ज्यादा 10 हजार रुपये दे सकता है।
- आपको बता दें कि यह कमीशन तब मिलेगा जब सब्सक्राइबर्स ऑल सिटीजन मॉडल के तहत सीधे अपने खाते से पैसा संबंधित यूनिट को भेजने का विकल्प चुनते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- कैसे करें किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस
कब मिलेगा कमीशन?
- अकाउंट खोलने की सुविधा देने वाले पीओपी को सितंबर से कमीशन मिलना शुरू हो जाएगा। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुताबिक 1 सितंबर 2022 से लागू होने वाली इस योजना में पीओपी को कम से कम 10 हजार रुपये कमीशन ले सकेंगे।
- पेंशन नियामक ने कहा कि नेशनल पेंशन सिस्टम में योगदान के लिए सीधे बैंक अकाउंट से संबंधित एजेंसी को पैसा ट्रांसफर करना ई-एनपीएस की तरह है। इसलिए इस पर कमीशन संबंधित पीओपी को दिया जाएगा। डायरेक्ट ट्रांसफर पर पीओपी को एक निश्चित अवधि पर मिलने वाला कमीशन 0.20 % होगा। इससे संबंधित एजेंसी को सीधे फंड ट्रांसफर करने की सुविधा को ग्राहकों पर फोकस किया गया है।
- आपको बता दें कि नेशनल पेंशन सिस्टम में 40 % एन्युटी का ऑप्शन होता है।
- तो फिर हर साल एन्युटी रेट 6% पर रिटायरमेंट के बाद आपको कई सारे रुपये की राशि मिलती है। आपकी बाकी बची रकम एन्युटी में जाएगी। अब इसी एन्युटी की रकम से आपको हर महीने कुछ रुपये पेंशन में मिलेगी। आपको बता दें कि एन्युटी की रकम जितनी ज्यादा रखेंगे उतनी ज्यादा पेंशन मिलेगी।
तो यह थी जानकारी नेशनल पेंशन स्कीम से जुड़ी हुई।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image credit-freepik