क्या है LIC की अमृतबाल स्कीम? जिसमें निवेश करने से हो सकता है बच्चों का भविष्य सिक्योर

एलआईसी की अमृतबाल स्कीम बच्चों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इसमें बच्चे को इंश्योरेंस के साथ-साथ अन्य भी कई बेनिफिट्स मिलते हैं। आइए, यहां डिटेल से इस स्कीम के बारे में जानते हैं।
Amrutbal Policy Details

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बचत योजनाओं में से एक अमृतबाल स्कीम भी है। इस स्कीम को विशेष रूप से बच्चों को लिए डिजाइन किया गया है। अमृतबाल स्कीम से बच्चे की लाइफ इंश्योरड करने के साथ मजबूत निवेश भी किया जा सकता है।

LIC की अमृतबाल नॉन-लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है, इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को फाइनेंशियल सेफ्टी देना है। अमृत बाल स्कीम में निवेश करके माता-पिता अपने बच्चे के लिए जीवन बीमा कवर ले सकते हैं और अलग-अलग तरह की आयु आधारित निवेश का लाभ भी उठा सकते हैं। स्कीम में जुड़ने वाले पैसे का बच्चे की शिक्षा, शादी और अन्य जरूरी काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

बच्चे की किस उम्र में ली जा सकती है पॉलिसी?

amrit bal scheme terms and conditions

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC की अमृतबाल स्कीम में 30 दिन के बच्चे से लेकर 13 साल तक के बच्चे के लिए इनवेस्ट किया जा सकता है। अमृतबाल स्कीम की मैच्योरिटी के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल तय की गई है।

स्कीम में निवेश करने के लिए शॉर्ट टर्म प्रीमियम पेमेंट भी उपलब्ध हैं। आप 5, 6 या 7 साल का प्रीमियम पेमेंट टर्म ऑप्शन भी चुन सकती हैं। वहीं अधिकतम प्रीमियम पेमेंट टर्म 10 साल है। इसके अलावा आप सिंगल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन का चुनाव भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Bima Sakhi yojana क्या है, किन महिलाओं को कितने मिलेंगे पैसे? जानिए इस सरकारी स्कीम से जुड़ने का पूरा प्रोसेस

कितना है मिनिमम अमाउंट?

भारतीय जीवन बीमा कंपनी की अमृतबाल स्कीम में कम से कम 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस लेना होता है, जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं तय की गई है। आप अपनी जेब के अनुसार इसमें निवेश कर सकते हैं। वहीं, अमृतबाल स्कीम की मैच्योरिटी सेटलमेंट को मनी बैक की तरह 5, 10 या 15वें साल में अपनी जरूरत के अनुसार लिया जा सकता है। (सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?)

कैसे है अमृतबाल स्कीम फायदेमंद?

benefits of amrit bal scheme

अमृतबाल स्कीम में लाइफ इंश्योरेंस के साथ गारंटीड रिटर्न भी मिल सकता है। इस स्कीम को लेने के बाद यानी पॉलिसी की शुरुआत से लेकर आखिरी तक, हर पॉलिसी ईयर के आखिरी में 80 रुपये प्रति मूल बीमा राशि पर जुड़ता जाएगा। इसे आसान भाषा में उदाहरण के साथ समझें, अगर आपने 1 लाख रुपये का बीमा लिया है, तो एलआईसी की तरफ से हर साल इसमें 8 हजार रुपये जुड़ जाएंगे। यह गांरटीड रिटर्न हर पॉलिसी ईयर के आखिरी में जोड़ा जाएगा और जितने भी साल की आपने पॉलिसी ली है, वह हर साल मूल अमाउंट में जुड़ता जाएगा।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्या है SBI की नई अमृत वृष्टि स्कीम, जानें 444 दिन के इंवेस्टमेंट पर कैसे मिलेगा बंपर ब्याज?

कैसे किया जा सकता है अमृतबाल स्कीम में निवेश?

अमृतबाल स्कीम में निवेश करने की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से मौजूद है। अगर आप ऑनलाइन अमृतबाल स्कीम में निवेश करना चाहती हैं, तो सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सभी डिटेल्स और जोखिम पढ़ लें। उसी के बाद निवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।

अमृतबाल स्कीम में निवेश करने के लिए न्यूनतम 2 लाख राशि है। इस स्कीम में अपनी सुविधा के अनुसार प्रीमियम मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना भरा जा सकता है। अमृतबाल स्कीम में सिंगर प्रीमियम या लिमिटेड प्रीमियम के अंतर्गत दो ऑप्शन्स के अनुसार वेवर बेनिफिट राइडर चुनने की सुविधा भी मिलती है। (पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम)

क्या-क्या हैं इस स्कीम के फायदे?

  • अमृतबाल स्कीम की मैच्योरिटी पर गांरटीड बोनस के साथ सम इंश्योर्ड की सुविधा है।

  • बच्चे के माता-पिता या पॉलिसी खरीदने वालों के लिए सम इंश्योर्ड ऑन डेथ का ऑप्शन भी मौजूद है।

  • अमृतबाल स्कीम में कुछ शर्तों के साथ लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। यह लोन जरूरत के समय मूल राशि पर मिल सकता है। हालांकि, इससे जुड़ी अन्य डिटेल्स के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP