Mahakumbh Stampede: क्या है न्यायिक आयोग, जो करने वाला है महाकुंभ भगदड़ की जांच, करेगा हर पहलू का खुलासा

Judicial Commission Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्था के मौके पर हुई भगदड़ के कारण करीब 30 लोगों ने अपनी जान गवां दी। अब सरकार की ओर से इस मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। आइए जानें, न्यायिक आयोग क्या है?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-31, 19:26 IST
Judicial Commission Mahakumbh Stampede

Judicial Commission Mahakumbh Stampede 2025: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस वक्त हर किसी की नजर में है। प्रयागराज में इस वक्त आस्था का सबसे बड़ा पर्व महाकुंभ लगा हुआ है। महाकुंभ का आयोजन शुरू होने से बाद से ही भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर से लोग प्रयागराज आ रहे हैं। अब तक महाकुंभ के दौरान संगम में करोड़ों की संख्या में लोग डुबकी लगा चुके हैं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्था के मौके पर भारी भीड़ महाकुंभ में आईं, जिसकी वजह से एक भयंकर हादसा हो गया।

भीड़ के कारण महाकुंभ में अचानक भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 30 लोगों ने अपनी जान गवां दी। मामले की गंभीरता का समझते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने घटनाक्रम की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि न्यायिक आयोग क्या होता है? न्यायिक आयोग कैसे और क्या काम करता है?

न्यायिक आयोग क्या होता है?

What is Judicial Commission

प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग का गठन करने का फैसला किया है। न्यायिक आयोग का गठन सरकार करती है, जो एक सरकारी निकाय होता है। न्यायिक आयोग का गठन किसी खास घटना या मामले की गहन जांच करने के लिए गठित किया जाता है। इसका गठन तब किया जाता है, जब सरकार किसी मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच करने की जरूरत महसूस करती है।

न्यायिक आयोग के सदस्य कौन होता हैं?

न्यायिक आयोग में कानून के जानकार और प्रशासनिक क्षेत्र के जानकारों का एक पूरा पैनल बनाया जाता है। न्यायिक आयोग में मुख्य तौर पर सेवानिवृत्ति न्यायाधीश, सेवानिवृत्ति भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी, सेवानिवृत्ति भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों को शामिल किया जाता है। महाकुंभ में हुए हादसे की जांच करने के बाद न्यायिक आयोग अपनी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपेगी।

न्यायिक आयोग कैसे काम करता है?

How does the Judicial Commission work

न्यायिक आयोग किसी भी घटना या मामले की शुरू से जांच करता है। यह आयोग किसी भी घटना की गहराई से जांच करता है। इसमें गवाहों और सबूतों को भी जमा किया जाता है। सभी पहलूओं की जांच करने के बाद आयोग अपनी रिपोर्ट तैयार करता है। इस रिपोर्ट में सारी जानकारी शामिल होती है। इस रिपोर्ट के जरिए ये भी तय किया जाता है कि आगे आने वाले भविष्य में किसी भी तरह की घटना से कैसे बचा जा सकता है।

यह भी देखें-Maha Kumbh E-Pass: महाकुंभ में कितने रंग के होंगे ई-पास, जानें कैसे किया जाएगा इसका इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP