
इन दिनों आजकल के युवाओं के लिए रिलेशनशिप की परिभाषा तेजी से बदल रही है। दुनियाभर में आए दिन रिलेशनशिप को लेकर नया-नया ट्रेंड देखने को मिलता है। जहां भारत में शादी सात जन्मों का बंधन है, वहीं अलग-अलग देशों में इसकी परिभाषा बदल रही है। शादी के इसी क्रम में जापान में एक नई तरह की रिलेशनशिप चलन में आई है। जापान में लोगों के बीच फ्रेंडशिप मैरिज काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। सरल शब्दों में समझें तो फ्रेंडशिप मैरिज एक ऐसा रिलेशन है, जिसमें लोग एक दूसरे से बिना प्यार किए बिना या शारीरिक संबंध के बिना प्लैटोनिक पार्टनर बन रहे हैं।
जापान में यह ट्रेंड इतना बढ़ रहा है कि अब तक हजारों लोग यानी 124 मिलियन की आबादी के एक प्रतिशत लोगों ने अपने लिए फ्रेंडशिप मैरिज को चुना है। इन लोगों में as*xual, समलैंगिक और heteros*xuals लोग शामिल हैं, जिन्हें ट्रेडिशनल मैरिज में कोई दिलचस्पी नहीं है।

फ्रेंडशिप मैरिज एक तरह का ऐसा रिश्ता है, जिसमें दो लोग कानूनी तौर पर लाइफ पार्टनर होते हैं, लेकिन ये दोनों न एक दूसरे से प्यार करते हैं और न ही यौन संबंध बनाते हैं। इस फ्रेंडशिप मैरिज में लोग अलग-अलग या एक साथ रह सकते हैं। साथ ही यदि ये बच्चा चाहते हैं, तो आर्टिफिशियल तरीके से बच्चा पैदा कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस शादी में यदि किसी को अपनी शादी के बाहर किसी और से प्यार हो जाता है या वे किसी को पसंद करते हैं, तो वे आपसी सहमति से दूसरे के साथ रोमांटिक रिलेशन बनाने के लिए आजाद होते हैं (पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत कैसे करें) ।
इसे भी पढ़ें: रिलेशन में Better Partner बनने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स
फ्रेंडशिप मैरिज किसी ट्रेडिशनल रोमांटिक लव मैरिज या बेस्ट फ्रेंड से शादी करने जैसा नहीं है। यह शादी की एक ऐसी व्यवस्था है, जिसमें पार्टनर शादी से पहले एक दूसरे से मिलते हैं और आगे की जिंदगी से जुड़ी सभी तरह की बातें जैसे खर्च कैसे बांटना है, साथ में भोजन करना है या नहीं, घर के काम में बंटवारा और साथ में रहने जैसी बातों पर बातचीत कर सहमत होते हैं। दोनों की आपसी सहमती के बाद कपल फ्रेंडशिप मैरिज को अपने लिए चुनते हैं।
इसे भी पढ़ें: Relationship Tips: ऐसे निभाएंगी अपना रिश्ता तो रिलेशनशिप हमेशा रहेगी मजबूत

SCMP के अनुसार फ्रेंडशिप मैरिज को चुनने वाले लोगों की एवरेज उम्र 32-33 साल तक है और उनकी आय राष्ट्रीय आय से अधिक है। पारंपरिक विवाह के पैटर्न से बचने की कोशिश कर रहे as*xual और समलैंगि लोग फ्रेंडशिप मैरिज को चुन रहे हैं ( पार्टनर को धोखा क्यों देते है लोग)।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Prime video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।