Why fake wedding trend getting popular: भारत में शादी का मतलब होता है दो दिलों का मिलन, संस्कारों का संगम और नए रिश्तों की शुरुआत। लेकिन, क्या हो अगर शादी का मंडप सजे मगर न कोई दूल्हा हो, न कोई दुल्हन? फिर भी ढोल बजे, डीजे लगे, बाराती नाचें, लोग सज-धजकर आएं और चारों तरफ सिर्फ मस्ती ही मस्ती हो। यह पहली बार सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, पर यह आजकल का नया और वायरल होता ट्रेंड है। जी हां, इस ट्रेंड का नाम है फेक वेडिंग यानी नकली शादी।
वेडिंग का जिक्र सुनकर कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, यह लगता तो वेडिंग यानी शादी जैसा है। लेकिन, यहां सबकुछ नकली होता है। फेक वेडिंग में कोई दूल्हा या दुल्हन नहीं होते हैं और न ही किसी के फेरे होते हैं। बस यह इंडियन वेडिंग्स जैसा जश्न होता है। यह ट्रेंड भारत के बड़े शहरों में खूब फेमस हो रहा है। हालांकि, इसकी शुरुआत दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों से हुई थी जो अब सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलैरिटी बटोर रही है।
क्या है फेक वेडिंग ट्रेंड?
डिजिटल और Gen Z जेनरेशन के बीच फेक वेडिंग्स खूब पॉपुलर हो रही है। दरअसल, फेक वेडिंग में वह सारी चीजें मौजूद होती हैं जो एक भारतीय शादी में देखने को मिलती है। जैसे-फूलों का मंडप, शाही और स्वादिष्ट खाना, ढोल-नगाड़ों की धूम, डीजे की धमक, बारात की शान और शौकत के साथ एंट्री। इतना ही नहीं, कई फेक वेडिंग्स में तो वरमाला की सेरेमनी भी देखने को मिलती है। हालांकि, यह पूरी तरह से नकली होती है।
कुल मिलाकर और आसान शब्दों में कहें तो फेक वेडिंग्स में एथनिक कपड़ों में तैयार होकर डांस, मस्ती, खाना और इंस्टाग्राम की रील्स, फोटोज और वीडियो का कंटेंट मिलता है।
रियल वेडिंग की तरह होती है फेक वेडिंग्स
फेक वेडिंग्स को रियल वेडिंग की तरह बनाने में इवेंट ऑर्गनाइज करने वालों की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसके लिए वह इनविटेशन कार्ड से लेकर फेक रिश्तेदार तक, तैयार करते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या है डिजिटल अफेयर? रियल नहीं, वर्चुअल वर्ल्ड से है इसका नाता...भारत में तेजी से कर रहा ट्रेंड
- फेक वेडिंग्स के लिए असली शादी की तरह नकली इनविटेशन कार्ड छापे जाते हैं, जिसमें पार्टी के वेन्यू से लेकर टाइमिंग-शेड्यूल सब शामिल होता है।
- शादी की रस्मों जैसे हल्दी, मेहंदी, संगीत जैसी चीजें भी एड की जाती हैं। कई फेक वेडिंग्स में प्रोफेशनल आर्टिस्ट को दूल्हा-दुल्हन भी बनाया जाता है, जिससे एन्जॉयमेंट में किसी तरह की कमी न रहे।
क्यों भारत में पॉपुलर हो रही है फेक वेडिंग्स?
सोशल मीडिया के जमाने और भागदौड़ से भरी लाइफस्टाइल के बीच लोगों को एन्जॉय करने के लिए मौका चाहिए होता है। ऐसे में कई बार तो हमें फैमिली और दोस्तों के साथ एन्जॉय करने का चांस मिल जाता है। लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि लंबे समय तक घर या दोस्तों के साथ किसी फंक्शन में जाने का मौका नहीं मिल पाता है। बस इसलिए ही फेक वेडिंग्स का आइडिया तैयार किया गया है।
फेक वेडिंग्स में लड़के-लड़कियां खासकर यंग जनरेशन सज-धजकर यानी मेकअप और लहंगा-चोली पहनकर पहुंचती है और फिर रिश्तेदारों के ड्रामा के बिना जमकर मस्ती करती है। यहां कई लोग फोटोज और वीडियोज के लिए जाते हैं तो कुछ जमकर दोस्तों के साथ मस्ती करते हैं। हालांकि, इस मस्ती के लिए कीमत भी चुकानी पड़ती है।
फेक वेडिंग्स में जाने के लिए जेब करनी पड़ती है ढीली!
Now you can pay ₹1499 and attend a fake wedding. No dulha, no rishtedaar, you come, take the vibe and go home. This covers food, dhol, dancing, and Instagram worthy pictures. Wild concept! 🤣 pic.twitter.com/CE3b197lBV
— Aaraynsh (@aaraynsh) July 9, 2025
अब ऐसा कैसे हो सकता है कि शादी में जाएं और कोई गिफ्ट या कैश का लिफाफा न देकर आएं। ऐसे ही फेक वेडिंग्स में जाने के लिए भी जेब ढीली करनी पड़ती है। सोशल मीडिया पर एक इंफ्लूएंसर ने फेक वेडिंग्स का इनविटेशन कार्ड और उसकी टिकट की कीमत के बारे में शेयर किया था। जिसके बाद इंफ्लूएंसर का पोस्ट जमकर वायरल होने लगा। इस पोस्ट के मुताबिक, फेक वेडिंग्स एक बिजनेस मॉडल है और इसे इंवेंट्स के तौर पर ऑर्गनाइज किया जा रहा है। इवेंट्स की तरह ही फेक वेडिंग्स की टिकट भी बिक रही हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या है प्लेसहोल्डर डेटिंग? GenZ की डिक्शनरी में जुड़ा नया शब्द...जानिए मतलब और रिश्ते में इसकी अहमियत
फेक वेडिंग्स की टिकट की कीमत 1499 रुपये से शुरू होती है और हजारों में जाती है। यह पार्टियां देश के बड़े कॉलेज कैंपस से लेकर पार्टी एरिया में धूमधाम से ऑर्गनाइज की जाती हैं। हालांकि, कुछ फेक वेडिंग्स में फ्री एंट्री का कॉन्सेप्ट रखा गया है। लेकिन, खाने-पीने और कुछ चीजों में शामिल होने के लिए टिकट यानी पैसे देने पड़ सकते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों