herzindagi
Election Commission

Lok Sabha Election 2024: जानिए क्या है फॉर्म 17 सी, क्यों चल रही है इसे सार्वजनिक करने की बात

Election 2024: लोकसभा इलेक्शन 2024 के छठे चरण का मतदान हो चुका है। वहीं आखिरी यानी सांतवे चरण का मतदान 01 जून को उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर होना है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Updated:- 2024-05-27, 15:27 IST

देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा कायम है। साल 2024 में होने वाले इस चुनाव के मतदान 7 चरण में कराए जाने की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा किया गया था, जिसमें से छह चरण के मतदान सफलता पूर्वक कराए गए। 01 जून, 2024 इस चुनाव के सातवें चरण का मतदान किया जाएगा। इस तारीख को उत्तर प्रदेश की 13 सीटों वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया, गाजीपुर, घोसी, राबर्ट्सगंज, सलेमपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज और बांसगांव में वोटिंग कराई जाएगी। इस दौरान फॉर्म 17 सी बहस का मुद्दा बना हुआ है।  ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर फॉर्म 17 सी क्या है, जिसका मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। इस विषय के बारे में हमने इलाहाबाद हाई कोर्ट अधिवक्ता नीतेश पटेल से पूछा कि आखिर फॉर्म 17 सी क्या है। यह किस प्रकार से काम करता है।

क्या होता है 'फॉर्म 17 सी'

Voter Turnout Data Controversy Hindi

चुनाव के बीच वोटिंग के कई दिनों बाद चुनाव आयोग द्वारा देरी से वोटिंग का फाइनल डेटा जारी किया गया था। सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ऑनलाइन फॉर्म 17 सी को सार्वजनिक किया जाए इसको लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि कोर्ट द्वारा फॉर्म के विवरण को सार्वजनिक करने की मांग को निरस्त कर दिया है। बता दें,कि चुनाव संचालन नियम, 1961 में फॉर्म 17 सी की वर्णन किया गया है। इसके अंतर्गत देशभर के प्रत्येक मतदान केंद्र पर डाले गए वोटों का रिकॉर्ड होता है।

इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: ऐसे जानिए, आपके इलाके में कौन है उम्मीदवार?

फॉर्म 17 सी में मतदान केंद्र का कोड नंबर, नाम, मतदाताओं की संख्या, इसके अलावा उन मतदाताओं की संख्या, जिन्होंने वोट न करने का निर्णय लिया होता है। इसके अलावा उन लोगों की संख्या को लिखा जाता है, जिन्हें मतदान करने की अनुमति नहीं  मिली, दर्ज किए गए वोटों की संख्या, खारिज किए गए वोटों की संख्या और इसके पीछे का कारण,स्वीकार किए गए वोटों की संख्या का डाटा शामिल होता है।

यह विडियो भी देखें

क्यों जरूरी है फॉर्म 17 सी

Form  C Kya Hai

फॉर्म 17 सी में मौजूद डाटा मतदान अधिकारियों द्वारा दर्ज किया जाता है। इसके बाद बूथ के पीठासीन अधिकारियों द्वारा इसे चेक किया जाता है। इसके साथ ही फॉर्म 17 सी का दूसरा भाग मतगणना वाले दिन यानी 04 जून से संबंधित है। बता दें, इसमें उम्मीदवार का नाम और प्राप्त वोट की पूरी डिटेल्स शामिल होती है। इसे मतगणना वाले दिन दर्ज किया जाता है। इसमें उम्मीदवार का नाम और प्राप्त वोट की जानकारी शामिल होती है। फॉर्म 17 सी में मौजूद मतदान डाटा का इस्तेमाल इलेक्शन रिजल्ट को कानूनी रूप से चुनौती देने के लिए किया जाता है।

इसे भी पढ़ें- आखिर ब्रिटेन चुनाव में क्यों शामिल होते हैं कई देश, जानें यहां का इलेक्शन प्रोसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।