herzindagi
DINK couple mean

क्या होता है डिंक लाइफस्टाइल? युवाओं को क्यों पसंद आ रहा है यह चलन

डिंक कपल का मतलब है ड्यूल इनकम नो किड्स। यह ट्रेंड पिछले कुछ सालों में युवाओ द्वारा काफी पसंद किया गया है। आइए जानते हैं इसके फायदे और चुनौतियां
Editorial
Updated:- 2024-05-14, 19:11 IST

जैसे-जैसे जमाना बदल रहा है, लोगों का रहन-सहन,खाना पीना भी बदल रहा है। यहां तक की इस बदलते जमाने में शादी और बच्चे पैदा करने को भी काफी अलग नजरिए से देखा जाने लगा है। हमारे समाज में शादी करने और बच्चे पैदा करने की एक उम्र निर्धारित की गई है, हालांकि आजकल के युवा नौजवान शादी से ज्यादा अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं,वह तब तक शादी नहीं करना चाहते हैं जब तक कि वह एक ऐसे मुकाम पर न पहुंच जाएं जहां पहुंचने का उन्होंने सपना देखा हो,समाज और घर वालों के प्रेशर में आकर युवा शादी कर भी लेते हैं तो फैमिली प्लानिंग काफी आराम से  करते हैं,ऐसे युवाओं को डिंक कपल ट्रेंड काफी पसंद आ रहा है। आइए जानते हैं क्या होता है डिंक कपल 

क्या होता है डिंक कपल?

dink

साफ अल्फाजों में कहा जाए तो ड्रिंक कपल का मतलब है ड्यूल इनकम नो किड्स( Double Income No Kid Couples) इस का मतलब यह है कि ऐसे मैरिड कपल जो टाइम से शादी तो कर लेते हैं लेकिन एक लंबे टाइम पीरियड तक फैमिली प्लानिंग करने का उनका कोई इरादा नहीं होता है। कपल्स जॉब करते हैं, घूमते फिरते हैं, लेकिन उन्हें पैरंट्स बनने की कोई भी जल्दी नहीं होती है। ऐसे कपल जो भी कमाते हैं वह खुद पर खर्च करते हैं, सेविंग करते हैं। बीते कुछ सालों में यह ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा है और कई लोग इसे फॉलो करते हैं। इस ट्रेंड को फॉलो करने से कपल को खुलकर जीने का मौका मिल जाता है।

यह भी पढ़ें-उफ्फ.. ये रोज सुबह उठकर ऑफिस जाना! आपको भी लगता है बोझ? तो खुद से पूछें ये 5 सवाल और बदलें नौकरी

डिंक कपल के फायदे?

dink couple trend

  • ऐसा माना जा रहा है कि इस ट्रेंड की वजह से कपल अपनी फाइनेंसियल सिचुएशन को सुधार सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि बच्चे नहीं होने से बचत ज्यादा होती है। 
  • इसके अलावा इस ट्रेंड को फॉलो करने से पार्टनर एक दूसरे को समझ पाते हैं।एक दूसरे के लिए टाइम निकाल पाते हैं, आपसी समर्थन से अपने सपनों और लक्ष्यों को पूरा कर लेते हैं।
  • ऐसे कपल को खुद को संवारने और निखारने का समय मिलता है, कुछ नई चीजों को सीख कर आगे बढ़ने का मौका मिला है।

यह भी पढ़ें-बाथरूम में रखी इस एक चीज से मिनटों में साफ करें ट्रॉली बैग पर लगे दाग

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।  यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।