APK फाइल क्या होती है, इसके जरिए फोन में कैसे आ जाता है वायरस? जानिए बचाव के तरीके भी

अगर आप थर्ड-पार्टी APK फाइल डाउनलोड कर रहे हैं, तो यह आपके फोन को हैकिंग, डेटा चोरी और वायरस का शिकार बना सकता है। तो चलिए जानते हैं कि इसके जरिए फोन में वायरस कैसे आ जाता है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए।
What Is APK File

थर्ड पार्टी APK फाइल को इंस्टॉल करना आपके फोन के लिए खतरनाक हो सकता है, इसलिए हमेशा किसी भी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। हालांकि कुछ ऐप्स ऐसे होते हैं, जो Google Play store पर उपलब्ध नहीं होते है, पर वे हमारे लिए मददगार होते हैं। ऐसे में, कई लोग जो एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो वे इनको APK फाइल्स की मदद से डाउनलोड कर लेते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि थर्ड-पार्टी मार्केटप्लेस से ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने को साइडलोडिंग कहा जाता है। आजकल कई लोग एप्स डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर की जगह सीधे APK फाइल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यही तरीका आपके फोन में वायरस और मालवेयर लाने का सबसे बड़ा कारण बन सकता है? अगर आप भी APK फाइल इंस्टॉल करते हैं, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। आइए इसी कड़ी में जानते हैं कि APK फाइल क्या होती है और इसके जरिए आपके फोन में वायरस कैसे आ जाता है।

APK फाइल क्या होती है?

APK File download

APK का फुल फॉर्म Android Package Kit है, जो कि एक एंड्रॉइड ऐप्स की इंस्टॉलेशन फाइल होती है। ठीक उसी तरह जैसे Windows में .exe फाइल होती है। जब कोई ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाता है, तो वह बैकग्राउंड में APK फाइल के रूप में इंस्टॉल होता है, लेकिन कई बार लोग पेड या हटाए गए ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स से APK फाइल डाउनलोड करते हैं,जो खतरनाक साबित हो सकता है।

APK फाइल के जरिए फोन में कैसे आता है वायरस?

What is APK File meaning

  • कई वेबसाइट्स पर मॉडिफाइड APK फाइलें होती हैं, जिनमें वायरस या स्पाईवेयर छिपा होता है। ये फाइलें आपके फोन का डेटा चोरी कर सकती हैं।
  • गूगल प्ले स्टोर ऐप्स को पहले सिक्योरिटी स्कैन करता है, लेकिन थर्ड-पार्टी APK फाइल में ऐसा कोई सिक्योरिटी चेक नहीं होता है। यही वजह है कि इसे फोन में डाउनलोड करने से इसमें वायरस आ जाता है।
  • कई बार बैंकिंग और सोशल मीडिया ऐप्स की नकल करके फेक APK फाइलें बनाई जाती हैं, जो आपकी निजी जानकारी चुरा सकती है।
  • कुछ हैकर्स और साइबर क्रिमिनल्स खासतौर पर ऐसे APK बनाते हैं, जो इंस्टॉल होते ही कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन एक्सेस मांगते हैं। इसके लिए आपको एक्सेस नहीं देना चाहिए। वरना फोन आपका हैक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-स्मार्टफोन में कितने तरह के होते हैं Sensor और कैसे करते हैं काम? आप भी जानिए

फोन को वायरस से बचाने के लिए क्या करें?

how viruses entered into android through APK file

  • फोन की सेटिंग्स में जाकर Google Play Protect को ऑन करें, ताकि यह APK फाइल को स्कैन कर सके।
  • सिर्फ भरोसेमंद वेबसाइट से ही APK डाउनलोड करें, ताकि फोन को दिक्कत न हो।
  • अगर कोई ऐप बेवजह कैमरा, मैसेज, कॉल लॉग की एक्सेस मांगता है, तो उसे तुरंत डिलीट करें।
  • अपने एंड्रॉयड फोन में पहले एंटीवायरस को ऑन करें, ताकि वायरस का पता जल्दी चल सके।
  • गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स पहले सिक्योरिटी टेस्ट पास करते हैं, इसलिए APK से इंस्टॉल करने से बचें।

इसे भी पढ़ें-क्यों Incognito Mode का करते हैं इस्तेमाल? जानें इसके फायदे और कैसे करता है काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP