तकनीक के इस युग में मशीनों की तरह रिश्तों की गारंटी लेना भी मुश्किल हो गया है। आजकल के रिश्ते समय के साथ पक्के नहीं, बल्कि कच्चे होने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में जीवनसाथी चुनते समय हर किसी के दिल में डर बैठना लाजमी है। हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी में ऐसा कोई हो जिसके साथ वह खुश रहे, तरक्की करे और मजबूत रिश्ता बनाए। लेकिन, कई बार जल्दबाजी या ऊपरी आकर्षण के जाल में हम ऐसा फंसते है कि सही फैसला नहीं ले पाते हैं, जिसका बाद में पछतावा होता है।
अगर आप भी जीवनसाथी की तलाश कर रही हैं और चाहती हैं कि आपको परफेक्ट पार्टनर मिले तो सबसे पहले व्यक्ति के स्वभाव को समझने की जरूरत होगी। आज के समय में जब किसी पुरुष के स्वभाव को समझने की बात की जाती है, तो अल्फा मेल और बीटा मेल जैसे शब्दों का इस्तेमाल Gen Z की भाषा में खूब किया जाता है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि आखिर यह अल्फा मेल और बीटा मेल क्या होता है और अगर पार्टनर चुनने की बारी आती है तो आपके लिए कौन-सा परफेक्ट हो सकता है। अगर नहीं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम अल्फा मेल और बीटा मेल पर डिटेल में चर्चा कर रहे हैं।
क्या होता है अल्फा मेल?

अल्फा मेल का जिक्र सुनकर अगर आपको रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल याद आ रही है तो आप थोड़ा-थोड़ा सही जा रही हैं। क्योंकि, एनिमल में रणबीर कपूर का रोल मानसिक रूप से मजबूत और डॉमिनेंट दिखाया गया है। और असल में अल्फा मेल उन पुरुषों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो आत्मविश्वास से भरपूर, इंडिपेंडेंट, कॉम्पिटिशन में विश्वास रखने वाले, इमोशनल रूप से मजबूत, जिम्मेदारी उठाने वाले, लीडरशिप क्वालिटी रखने वाले और अपनी बात ऊपर रखकर चलने वाले यानी थोड़े डॉमिनेटिंग नेचर वाले होते हैं।
इसे भी पढ़ें: किसी रिश्ते में आने से पहले इन टिप्स से जानें पार्टनर की पर्सनैलिटी, आगे चलकर नहीं होगा ब्रेकअप
क्या होता है बीटा मेल?
अल्फा मेल से ऊल्टा स्वभाव रखने वाले पुरुषों के लिए बीटा मेल शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। आप इसे ऐसे समझ सकती हैं कि जो पुरुष आपकी बातों को समझे, सुने और इमोशनली सपोर्ट करे, वह बीटा मेल की कैटेगरी में आते हैं। महिलाओं को बहुत ज्यादा सम्मान और हर सिचुएशन में सपोर्ट करने वाले होते हैं। साथ ही अपना कोई मत थोपते नहीं हैं और रिश्ते में टीम की तरह काम करते हैं।
बीटा मेल हर परिस्थिति को संभालने की कोशिश करते हैं, जल्दी गुस्सा नहीं करते हैं। इन्हें रिश्तों में आप ज्यादातर लॉयल यानी वफादार ही देखेंगी। इसके अलावा यह झगड़ों की सिचुएशन में टकराव से बचने की कोशिश करते हैं और शांति बनाकर रखना चाहते हैं।
लेकिन, ध्यान रखें की बीटा मेल कोई नेगेटिव चीज नहीं है। हो सकता है कि कोई शख्स अल्फा और बीटा मेल का मिक्सचर हो, जिसमें आत्मविश्वासी और टीम लीडिंग जैसे गुण हो और वह रिश्ते को सफल बनाने के लिए इमोशनली तौर पर मौजूद भी रहे।
अल्फा या बीटा...आपके लिए कौन-सा मेल रहेगा ठीक?
अल्फा मेल और बीटा मेल क्या होता है, यह तो आप जान ही गई होंगी। लेकिन, अब सवाल आता है कि आपके लिए कौन-सा ठीक रहेगा। इसके लिए पहले आपको समझना होगा कि आपको लाइफ में क्या चाहिए। अगर आप रिस्क और एडवेंचर लाइफ में पसंद करती हैं या फिर आपको कोई ऐसा चाहिए होता है जिसे आप बस फॉलो करती जाएं तो शायद आपके लिए अल्फा मेल ठीक रह सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या आपके और पति के नेचर में है सूरज-चांद जैसा डिफरेंस? तो इन टिप्स की मदद से रिश्ता बना सकती हैं मजबूत
वहीं, अगर आप चाहती हैं कि जब आप ऑफिस से लौटें और पार्टनर आपके पूरे दिन की बात शांति से सुने, आपके इमोशन्स समझे और दोस्त की तरह समझाए तो शायद बीटा मेल आपके लिए ठीक रह सकता है। बता दें, अल्फा मेल और बीटा मेल दोनों ही गलत नहीं हैं। बस क समय पर एक पुरुष अपने किस इमोशन को ज्यादा प्रॉयरिटी देता है यह समझने की जरूरत है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों