image

क्या मांगलिक होना कोई दोष होता है? ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें ऐसे लोगों के बारे में खास बातें

अक्सर जब किसी की कुंडली में मंगल की विशेष स्थिति का जिक्र आता है, तो लोग तुरंत कह देते हैं कि इसमें तो मांगलिक दोष है। समाज में इसे लेकर डर और कई गलतफहमियां इतनी गहरी हैं कि कई बार रिश्ते तक टूट जाते हैं, लेकिन क्या मांगलिक होना कोई दोष है या ये सिर्फ एक भ्रम है? आइए जानें इसके  बारे में यहां। 
Editorial
Updated:- 2025-10-20, 13:01 IST

भारतीय समाज में मांगलिक दोष को लेकर कई धारणाएं प्रचलित हैं। आपने अक्सर घर के बड़ों या पंडितों को यह कहते हुए सुना होगा कि अगर किसी की कुंडली में मांगलिक दोष है तो उसके जीवन में हमेशा समस्याएं आ सकती हैं। कई बार तो शादी टूटने का कारण भी मांगलिक योग को ही माना जाता है। यही वजह है कि लोग इस स्थिति से डरने लगते हैं और इसे जीवन की सबसे बड़ी बाधा मान लेते हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या वास्तव में मांगलिक होना कोई दोष है? ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह शक्ति, ऊर्जा और आत्मविश्वास का प्रतीक है। जब मंगल किसी विशेष भाव में स्थित होता है तो व्यक्ति में अद्भुत ऊर्जा और दृढ़ इच्छाशक्ति का संचार होता है। ऐसे लोग ज्यादा मेहनती, आत्मनिर्भर और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए पूरी लगन से कार्य करने वाले होते हैं। आइए सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी से जानते हैं कि मांगलिक होना कोई दोष नहीं बल्कि एक विशेष योग है, जो व्यक्ति को साहसी बनाने के साथ मजबूत व्यक्तित्व प्रदान करता है।

कुंडली में मांगलिक योग क्या होता है?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली में ग्रहों की स्थिति उसके जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है। इनमें से मंगल ग्रह को विशेष रूप से ऊर्जा, साहस, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प का कारक माना जाता है। जब मंगल ग्रह किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली के प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम या द्वादश भाव में स्थित होता है, तो इस स्थिति को मांगलिक योग कहा जाता है। अक्सर लोग मांगलिक योग को केवल एक 'दोष' मानते हैं, लेकिन वास्तव में यह एक विशेष योग है, जो व्यक्ति को असाधारण शक्ति और ऊर्जा प्रदान करता है। इस योग से प्रभावित जातक निर्णय लेने में सक्षम, लक्ष्य के प्रति समर्पित और आत्मविश्वासी होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: मांगलिक लोग होते हैं बेहद भाग्यशाली, इनमें होते हैं यह सारे गुण

mangalik in kundali

मांगलिक होना शक्ति है दोष नहीं

  • अक्सर लोग मांगलिक होने को एक नकारात्मक पहलू मानते हैं यही नहीं उन्हें लगता है कि यदि कोई लड़का या लड़की मांगलिक है तो उनकी शादी में भी बाधाएं आने लगती हैं। दरअसल सच यह है कि यह योग व्यक्ति में अतिरिक्त ऊर्जा और जोश लेकर आता है।
  • मंगल की स्थिति व्यक्ति को कर्मठ, मेहनती और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने वाला बनाती है। ऐसे लोग जीवन के हर एक क्षेत्र में आगे रहने का प्रयास करते हैं। इनमें आगे बढ़ने की प्रबल इच्छा होती है जो हमेशा ऊंचाइयों पर रखती है।
  • मांगलिक लोगों में और लोगों की तुलना में ज्यादा आत्मविश्वास होता है क्योंकि इनके भीतर मंगल की ऊर्जा भी निहित होती है। ये लोग कभी भी चुनौतियों से घबराते नहीं हैं और हमशा खुद को आगे रखते हैं।
  • इनकी सोच हमेशा प्रगति करने और अपने सपनों को पूरा करने की होती है और वो इसके लिए निरंतर प्रयास भी करते हैं। मांगलिक लोग अपने लक्ष्यों को पाने के लिए अथक मेहनत करते हैं और कभी भी हार नहीं मानते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: शादी से पहले घट विवाह क्यों करते हैं मांगलिक लोग? जानें इसके पीछे की वजह

वास्तव में यह धारणा बिलकुल गलत है कि मांगलिक कोई दोष है। यह कुंडली में मौजूद गृह-नक्षत्रों की एक ऐसी स्थिति है जो व्यक्ति के वर्तमान और भविष्य दोनों में प्रभाव डालती है, लेकिन हमेशा इसका प्रभाव नकारात्मक ही हो ऐसा बिकुल जरूरी नहीं है।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;