तेज पत्ता और नमक से जुड़े ये कमाल के हैक्स, घर की कई परेशानियों को कर सकते हैं Solve

आमतौर पर हम सभी घर को साफ करने के लिए बाजार से केमिकल क्लीनर या अन्य क्लीनिंग प्रोडक्ट खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इन सभी चीजों पर पैसे खर्च करने के बजाय फ्री के हैक्स अपना सकती हैं। इसके लिए आपको केवल तेज पत्ता नमक और विनेगर को पानी में डालकर केवल उबालने की जरूरत है। चलिए नीचे जानिए किन कामों में आ सकता है काम-
What are the benefits of drinking water boiled with bay leaves

मम्मियां अक्सर सुबह उठकर चाय-नाश्ता बनाने के बाद घर की साफ-सफाई में लग जाती है। पहले झाड़ू उसके बाद पोछा लगाने का काम करती हैं। अगर उन्हें कमरा ज्यादा गंदा लगता है, तो वह पूरे घर की धुलाई कर देती हैं। वहीं फर्श पर लगे दाग को हटाने के लिए क्लीनर का इस्तेमाल करती हैं। अब ऐसे में पूरा घर नया जैसा चमचमता रहता है। हालांकि घर को ऐसा बनाने के लिए अक्सर लोग बाजार से तमाम प्रकार के क्लीनर प्रोडक्ट खरीदकर लाते हैं ताकि किसी भी चीज को साफ करने में घंटों का समय न लगे। वहीं कुछ लोग कमरे में अच्छी फ्रेग्रेंस वाले क्लीनर भी लाते हैं। अब ऐसे में महीने का अच्छा खासा खर्च इन प्रोडक्ट्स को खरीदने में लग जाता है। लेकिन आपको बता दें कि आप तेज पत्ता, नमक और विनेगर को पानी में डालकर पति की जेब को ढीला होने से बचा सकती हैं। यकीनन आप सोच रही होंगी कि आखिर ऐसा कैसे, तो चलिए इस लेख में जानिए कि आखिर यह तरीका किस तरह से घर के काम को आसान बना सकता है।

तेज पत्ता को पानी में उबालने से क्या होता है?

तेज पत्ता का आमतौर पर इस्तेमाल खाने में एक अलग स्वाद लाने के लिए करते हैं। इसके अलावा जिन लोगों को मसाला चाय पीना पसंद होता है वह भी इसका यूज करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इसे पानी में उबालने मात्र से घर की तमाम समस्याओं को खत्म कर सकती हैं। इसमें न केवल घर की साफ-सफाई बल्कि कपड़ों से आने वाली बदबू को दूर करने जैसी तमाम कामों का समाधान छिपा हुआ है। नीचे जानिए किन कामों में कर सकती हैं तेजपत्ता वाले हैक्स का इस्तेमाल-

What are the side effects of boiled bay leaves

कीटनाशक स्प्रे और दुर्गंध हटाने के लिए कर सकती हैं इस घोल का इस्तेमाल

अगर आपके घर में छोटे-छोटे कीड़े या जीव घूमते रहते हैं, तो उनके लिए यह घोल कारगर साबित हो सकता है। बता दें कि तेज पत्ते की खुशबू और विनेगर के अम्लीय गुण मिलकर बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक भगोने में पानी लें। अब इसे गैस पर चढ़ाकर इसमे तेज पत्ता, नमक और विनेगर व नींबू के छिलके डालकर उबालें। दो से तीन बार उबालने के बाद इस लिक्विड को छानकर स्प्रे बोतल में भरकर घर में चारों तरफ छिड़कें।

इसे भी पढ़ें-टिश्यू पेपर पर शैंपू डालकर सुखाने से क्या होता है? इस स्मार्ट हैक का रिजल्ट है शानदार

टॉयलेट सीट साफ करने में कर सकती हैं इस्तेमाल

What are the side effects of boiled bay leave

घर के बाथरूम में हम सभी सुबह का अधिकतर समय बिताते हैं। अब ऐसे में अगर बाथरूम की टाइल्स, टॉयलेट सीट और शॉवर एरिया गंदा हो, तो पूरा मन खराब हो जाता है। ऐसे में आप तेज पत्ता, नमक और विनेगर को पानी में उबालकर बोतल में भरें। अब इस घोल बाथरूम की टाइल्स, टॉयलेट सीट और शॉवर एरिया पर स्प्रे करें। कुछ देर बाद पोंछने से सारी गंदगी और कीटाणु साफ हो जाएंगे और बदबू भी गायब हो जाएगी। यह खासकर उन जगहों के लिए बहुत अच्छा है जहां नमी के कारण फंगस लगने की संभावना होती है।

फ्लोर क्लीनर के लिए कर सकती हैं इस्तेमाल

अगर आप घर की फर्श को साफ करने के लिए बार-बार बाजार के चक्कर लगाती हैं, तो बता दें कि ऐसे में किचन में रखा तेज पत्ता बड़े काम का है। तेज पत्ता, नमक और विनेगर या बेकिंग सोडा को पानी में डालकर 10-15 मिनट के लिए उबालें। अब इस लिक्विड को ठंडा करके बोतल में भरें। जब भी कमरे में पोछा लगाएं तो इस घोल को आधी बाल्टी पानी में जरूरत के हिसाब से डालें।इससे फर्श कीटाणु रहित हो जाएगा और एक भीनी-भीनी सी खुशबू आएगी.

कपड़ों की चमक के लिए कर सकती हैं इस्तेमाल

ऊपर बताए गए तरीके से इस घोल को बनाकर आप कपड़ों पर लगे दाग या बदबू को भी हटा सकती हैं। आमतौर पर जिन्हें ज्यादा पसीना आता है, उनके कपड़े से एक अजीब सी बदबू आती है। ऐसे में उन्हें धोने से पहले तेज पत्ता वाले घोल में कुछ देर भिगोकर रखने से बदबू दूर हो जाती है।

नालियों की सफाई और बदबू दूर करना

What are the benefits of drinking water boiled with bay leaves

हफ्ते में दो बार घर में मौजूद ड्रेनेज को साफ न किया जाए, तो पानी रोकने और बदबू आने जैसी समस्या होने लगती है। अगर आप इस समस्या से बचना चाहती है, तो यह घोल आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए केवल आपको तेज पत्ता, नमक और विनेगर को डालकर उबालना है। अब तैयार लिक्विड को धीरे-धीरे नाली में डालें। यह जमी हुई चिकनाई और गंदगी को ढीला करने में मदद कर सकता है। साथ ही बदबू को भी खत्म करेगा। अगर आप इसका रोजाना इस्तेमाल करती है, तो नाली जाम होने की काफी समस्या नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें-आप जानती हैं एल्युमिनियम फॉयल की बॉल पर पेट्रोलियम जेली लगाने से क्या होता है? बच सकते हैं ढेरों पैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP