अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद छोटी-सी छोटी कमी होने पर भी फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं या आधे रास्ते से वापस लौट रही हैं। इसके पीछे की वजह साफ है कि फ्लाइट ऑपरेटर्स से लेकर ट्रैवल करने वालों तक के दिलों में डर बैठ गया है। इसी डर की वजह से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें चल रही हैं, इन्हीं में से एक उड़ते वक्त प्लेन से पक्षी का टकराना भी है।
आसमान में प्लेन के उड़ने और पक्षियों के टकराने की बात आपको भले ही सामान्य लग सकती है। पहली नजर में लग सकता है कि एक छोटा-सा पक्षी इतने बड़े प्लेन का क्या बिगाड़ सकता है। लेकिन, प्लेन का पक्षी से टकराना एक बड़ी घटना या प्लेन क्रैश की वजह भी हो सकता है। जी हां, प्लेन से पक्षी का टकराना बर्ड स्ट्राइक या बर्ड हिट के नाम से जाना जाता है।
आसमान में उड़ते समय प्लेन से पक्षी के टकराने से क्या होता है?
प्लेन आसमान में कई किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ता है। ऐसे में पक्षी का टकराना कई बार नुकसान नहीं पहुंचाता और कई बार इंजन में फंसने या टकराने की वजह से क्रैश की वजह भी बन जाता है।
पक्षी प्लेन की विंडशील्ड से टकराता है तो शीशा टूट जाता है और हवा की प्रेशर की वजह से प्लेन को हैंडल करना मुश्किल हो जाता है। वहीं, अगर पक्षी टकराकर इंजन में फंस जाए तो यह इंजन फेल की वजह बन जाते हैं। पक्षी के टकराने और इंजन फेल होने की घटना साल 2009 के जनवरी में भी हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2009 में US एयरवेज की एक फ्लाइट लागार्डिया एयरपोर्ट से उड़ी थी। उड़ान भरने के ठीक बाद ही प्लेन के सामने पक्षियों का झुंड आ गया था और वह टकरा भी गया था। जिसकी वजह से प्लेन के दोनों इंजन खराब हो गए थे। इस सिचुएशन में फ्लाइट के कैप्टन ने ATS से कॉन्टेक्ट किया, लेकिन उन्हें पता लगा कि एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं की जा सकती है। तब उन्होंने, सूझबूझ दिखाई और नदी पर लैंडिंग की थी।
इसे भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं प्लेन के उड़ान भरने से पहले इंजन में क्यों डाला जाता है चिकन? वजह आपको चौंका देगी
क्या अहमदाबाद में पक्षी के टकराने से हुआ प्लेन क्रैश?
अहमदाबाद में 12 जून 2025 को एयर इंडिया प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें 274 लोगों की जान जाने की खबर है। यह प्लेन क्रैश क्यों हुआ, इसकी जांच अभी चल रही है और अभी तक सटीक वजह सामने नहीं है। लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स पक्षी से टकराने को भी संभावित कारण माना जा रहा है।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पक्षियों और जंगली जानवरों के टकराने की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं। जनवरी 2018 से लेकर अक्टूबर 2023 के बीच 319 ऐसी घटनाएं दर्ज हुई हैं। इन घटनाओं के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट दिल्ली और मुंबई के बाद तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित एयरपोर्ट माना जाता है। अकेले 2023 में अहमदाबाद में 81 बर्ड स्ट्राइक हुई हैं, जो पिछले साल से 107 परसेंट ज्यादा थी। यह समस्या सिर्फ अहमदाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गंभीर है।
बार-बार क्यों हो रही बर्ड स्ट्राइक की समस्या?
नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस बात से वाकिफ है और जानता है कि बर्ड स्ट्राइक के पीछे की वजह हवाई अड्डों के पास बने बूचड़खाने, मांस की दुकानें, डायरे और कूड़े के ढेर हैं। क्योंकि, यह पक्षियों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं और इससे बर्ड स्ट्राइक का खतरा बढ़ जाता है। साल 2007 में संसद में मंत्रालय की तरफ से यह बात कही भी गई थी।
क्या इसे लेकर है कोई कानून?
भारतीय विमानन कानून, पक्षियों को एयरपोर्ट के आस-पास अट्रैक्ट करने वाली इन जगहों पर रोक लगाता है। इस कानून के तहत एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायर में बूचड़खाने, मांस की दुकानें, डेयरी या कूड़े का ढेर होना गैर-कानूनी है।
अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद एक बार फिर बर्ड स्ट्राइक का मामला खबरों का हिस्सा बन गया है। इसपर पीपल फॉर एनिमल्स पब्लिक पॉलिसी फाउंडेशन की ट्रस्टी सदस्य सचिव गौरी मौलेखी का कहना है कि, हम इन हादसों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। अकेले अहमदाबाद हवाई अड्डे पर 319 घटनाएं दर्ज की गई हैं और हर एक घटना खतरे का निशान थी। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास जो कानून हैं वह सिर्फ सुझाव नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए हैं।
इसे भी पढ़ें:अहमदाबाद प्लेन क्रैश से ठीक पहले पायलट ने की थी Mayday Call, जानिए कब और क्यों किया जाता है इसका इस्तेमाल
पीपल फॉर एनिमल्स पब्लिक पॉलिसी फाउंडेशन के पॉलिसी विशेषज्ञ मिहिर डावर ने स्थिति की गंभीरता को साफ तौर पर समझाया है और उनका कहना है कि ईमानदारी से कहूं तो हमें किसी और समिति या नए कानूनों या नीतियों की जरूरत नहीं है। हमारे पास पहले से ही स्पष्ट कानून और सालों का डेटा है जो हमें बताता है कि समस्या क्या है। जिसकी कमी है वह है जवाबदेही और कानून का लागू होना। अगर हम ऐसे हादसों को रोकना है कि तो हमें तत्काल कार्रवाई करनी होगी। कानून लागू करें, इन गैर-कानूनी जगहों को बंद करें और इसपर नजर रखें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: istock, shutterstock and Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों