कभी-कभार ऐसा होता है कि हमें बहुत जल्दी होती है और हम जरूरी काम करने के लिए कार से उतरते समय चाबी गाड़ी में लगाकर ही छोड़ देते हैं। लेकिन, ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। कल्पना कीजिए, अगर आप गाड़ी के अंदर चाबी छोड़कर बाहर किसी काम को करने के लिए आते हैं और कुछ देर बाद जब आप लौटते हैं, तो वहां से कार गायब होती है। ऐसी स्थिति में आपके मन में सबसे पहले ख्याल आता है कि क्या बीमा कंपनी कार चोरी को ऐसी स्थिति में कवर करेगी या नहीं?
आमतौर पर लोग कार खरीदते हैं तो उसका इंश्योरेंस करा लेते हैं और कार चोरी पर बीमा कंपनियां पूरा कवरेज देती हैं। वहीं, जब कार के अंदर चाबी रह जाए और गाड़ी चोरी हो जाए, तो इस मामले में नियम और शर्तें अलग हो जाती हैं। बीमा पॉलिसी में साफ लिखा होता है कि अगर कार की चाबी इग्निशन में छोड़ दी है और गाड़ी चोरी हो जाती है, तो बीमा कंपनी इसकी भरपाई नहीं करेगी।
चाबी लगी कार चोरी होने पर, बीमा कंपनी को सबूत के तौर पर आपको सीसीटीवी फुटेज, पुलिस FIR की कॉपी और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दिखाने पड़ते हैं।
बीमा कंपनी चोरी के मामले में पूछताछ भी करती है। आपसे पूछा जा सकता है कि कितनी चाबियां थीं, चाबी कहां रखी थी और क्या आपके पास दूसरी चाबी है? अगर आपके पास गाड़ी की दूसरी चाबी है और पहली चाबी चोरी हो गई है, तो आपको इंश्योरेंस मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें- गुम हो गई कार की चाबी... तो इन टिप्स की मदद से मिलने में हो सकती है आसानी
आजकल गाड़ियों में FOB और इलेक्ट्रिक चाबियां आने लगी हैं। अगर आप इनका इंश्योरेंस नहीं कराते हैं, तो आपको नुकसान हो सकता है। कार की चाबी का इंश्योरेंस कराने के लिए आपने जहां से कार खरीदी है उनसे बात करनी होगी। इसके अलावा, आपको कार का इंश्योरेंस देने वाली कंपनी से बात भी करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- लॉक या अनलॉक नहीं.. कार की चाबी में होते हैं ये फीचर भी मौजूद
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik, jagran
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।