जरा सोचिए आप कहीं कार पार्क करके जा रही हैं, वापस आते ही आपको लगता है कि कार में कुछ गड़बड़ है। आप गाड़ी चलाती हैं और ऐसी आवाज आती है मानो टायर ही फट गया हो। कुछ ऐसा ही हो रहा है आजकल जो सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल, ये कुछ और नहीं बल्कि कार से सामान चोरी करने वालों की एक ट्रिक है। आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि चोरी के मामले में लोग कितने आगे बढ़ गए हैं। Zonal Integrated Police Network (ZIPNET) में रिपोर्ट किए गए दिल्ली पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि 2025 में अकेले दिल्ली में ही हर दिन 105 गाड़ियां चोरी हुई हैं। कुल 9524 FIR अप्रैल तक ही दर्ज हो चुकी थीं। RD Overseas की एक रिपोर्ट मानती है कि अकेले 2023 में 1.25 लाख गाड़ियां भारत से चोरी हुई थीं।
ऐसे में क्यों ना आपको कुछ बातें बताई जाएं जो कार से जुड़ी आपकी परेशानियों को भी दूर करेंगी और मुसीबत के वक्त आपके काम आएंगी।
1. कार के टायर के नीचे मिले प्लास्टिक की बॉटल
पहले ये एक सोशल मीडिया ट्रेंड की तरह वायरल हुआ था। पर अब यह एक हैक बन गया है। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स ऐसी आई हैं जहां कार का सामान चोरी करने वाले लोगों ने पैसेंजर सीट के टायर के नीचे या उसके बीच में प्लास्टिक की बोतल फंसा दी है। इससे होता यह है कि जैसे ही आप कार को चलाती हैं, प्लास्टिक की बोतल के फटने की आवाज आती है। ऐसे में किसी को भी लगेगा कि कार में या तो टायर फट गया है या फिर उसका बंपर किसी चीज से टकरा गया है। जैसे ही आप उतरती हैं, चोरों का शिकार बन जाती हैं।
ऐसे में अगर आप कार को लंबे समय तक किसी पब्लिक प्लेस में छोड़कर जा रही हैं, तो आप उसके टायर के आस-पास चेक कर लें कि कहीं किसी ने प्लास्टिक की बोतल या फिर कोई नुकीली चीज ना लगाई हो। अगर आपको ऐसा दिखता है, तो उसे हटा दें या फिर अगर आप ऐसे किसी स्थान पर हैं जहां आप खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हैं, तो कार को लॉक करके पुलिस को फोन करें।
इसे जरूर पढ़ें- पति के साथ पुरानी कार खरीदने का बना रही हैं प्लान? इन चीजों को जरूर करें चेक...वरना पैसे हो जाएंगे बर्बाद
2. विंडशील्ड पर अंडे फेंक देना
पिछले कुछ दिनों में नोएडा एक्सप्रेसवे और उसके आस-पास के इलाकों में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं। लोग हाई स्पीड से आती हुई कार के विंडशील्ड पर अंडा फेंक देते हैं। ऐसे में अगर आपने कार का वाइपर ऑन किया, तो आपकी विंडशील्ड में पूरा अंडा फैल जाएगा और आप कुछ भी नहीं कर पाएंगी। अगर आपने ऐसे समय में कार से उतर कर विंडशील्ड साफ करने की कोशिश की, तो आप चोरों के रडार में आ जाएंगी।
ऐसे में बचने का सबसे आसान तरीका यही है कि आप कार को रिवर्स में चलाएं और वाइपर ऑन ना करें। किसी सुरक्षित जगह पर जाकर ही कार से बाहर आएं और कार को रोकने या उतरने की गलती तो बिल्कुल ना करें।
3. खिड़की में सफेद टावल लगाना
अगर आप कार से कहीं जा रही हैं और आपको रास्ते में कोई कार दिखती है जिसकी खिड़की में सफेद टावल लगा हुआ है, तो उसे थोड़ा ध्यान से ही अप्रोच करें। वैसे तो यह एक ट्रिक है बताने की कि कार खराब हो गई है और ड्राइवर कहीं आस-पास ही है, लेकिन इस ट्रिक का इस्तेमाल भी लोग किसी कार को टारगेट करने के लिए कर सकते हैं। अगर आपको ऐसी कोई कार मिलती है और आस-पास लोग नहीं दिखते, तो आप कार से उतरे बिना ही अपनी कार को उस कार के पास ले जाने की कोशिश करें। अगर ऐसा मुमकिन नहीं है, तो मदद के लिए किसी टोइंग व्हीकल को बुलवा लें।
इसे जरूर पढ़ें- Driving Car: ड्राइविंग आसान बनाने के लिए कार में पहले से ही होते हैं ये 9 फीचर
ऊपर बताए गए टिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज के आधार पर दिए गए हैं।
नए ड्राइवर के लिए कुछ काम के हैक्स-
- अगर बार-बार विंडशील्ड फॉग हो रहा है, तो वाइपर ब्लेड्स में पुराने मोजे लगा दें। बारिश या ठंड के मौसम में ये बहुत काम का उपाय है।
- अगर आपने नया-नया गाड़ी चलाना सीखा है, तो आप स्टीयरिंग व्हील को ऐसे पकड़ें जैसे घड़ी में 10 और 2 बज रहे हों। नए लोगों के लिए ये सबसे अच्छी पोजीशन है।
- नए डाइवर्स अधिकतर देखकर ही कार का गियर बदलते हैं। ऐसा ना करें। इससे आपको और समस्या हो सकती है।
- टेलगेट (Tailgate) से बचें, भारतीय सड़कों पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा होता है और ऐसे में लोग अधिकतर बहुत पास लगाकर गाड़ी चलाना शुरू कर देते हैं। इससे बचें, नए ड्राइवर के लिए यह सबसे खतरनाक होता है।
अगर आपके मन में कार से जुड़ी कोई और शंका हो, तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। हम उसे सुलझाने में आपकी मदद करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों