तुलसी पर सिंदूर चढ़ाने से क्या होता है?

तुलसी को हिन्दू धर्म में सिर्फ एक अपुधा नहीं बल्कि देवी या यूं कहें कि मां माना गया है। ऐसे में तुलसी माता को सुहाग का सामान चढ़ाना शुभ माना जाता है। 
significance of offering sindoor on tulsi

तुलसी में कई चीजें अर्पित करना शुभ माना जाता है। वहीं, कुछ चीजें तुलसी में अर्पित करने से बचना भी चाहिए। अक्सर लोग तुलसी में सिंदूर चढ़ाते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर तुलसी के पौधे में सिंदूर चढ़ाने से क्या होता है।

तुलसी के पौधे मियन सिंदूर चढ़ाने के क्या लाभ हैं? (Tulsi Pr Sindoor Chadhane Ke Kya Labh Hain?)

तुलसी को हिन्दू धर्म में सिर्फ एक पौधा नहीं बल्कि देवी या यूं कहें कि मां माना गया है। ऐसे में तुलसी माता को सुहाग का सामान चढ़ाना शुभ माना जाता है। इसी सुहाग के सामान में से एक है सिंदूर जिसे तलसी माता को अर्पित करने से कई लाभ मिलते हैं।

tulsi mein sindoor chadhane ka tarika

धार्मिक दृष्टि के अनुसार, तुलसी पर सिंदूर चढ़ाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है। सुहाग की रक्षा होती है। जीवनसाथी पर आया हर संकट टल जाता है। इसके अलावा, सिंदूर तुलसी पर चढ़ाने से जीवनसाथी का भाग्य चमक उठता है और साथ देने लगता है।

यह भी पढ़ें:पीपल पर सिंदूर चढ़ाने से क्या होता है?

वहीं, ज्योतिष नजरिये के अनुसार सिन्दूर तुलसी पर चढ़ाने से मंगल ग्रह कुंडली में मजबूत होता है क्योंकि सिंदूर का नाता मंगल ग्रह से माना गया है। सिंदूर तुलसी पर चढ़ाने से वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली आती है। दांपत्य जीवन का क्लेश दूर होता है।

tulsi mein sindoor chadhane ka mahatva

ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि तुलसी में सिंदूर चढ़ाने से जीवनसाथी के साथ रिश्ता गहरा होता है। अगर किसी कारण से जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद पसरा हुआ है तो वह भी नष्ट हो जाता है। तुलसी पर सिंदूर चढ़ाने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।

यह भी पढ़ें:तुलसी को बांधें इस रंग का धागा, जानें महत्व और लाभ

तुलसी पर सिन्दूर चढ़ाने से धन का अभाव भी दूर होता है और मांगलिक कार्य भी पूरे हो जाते हैं। तुलसी में सिंदूर चढ़ाने के भी कुछ सरल नियम हैं, जैसे कि तुलसी पर सिंदूर मंगलवार के दिन ही चढ़ाएं। तुलसी पर सिंदूर जल एं मिलाकर नहीं बल्कि कोरा ही डालें।

tulsi mein sindoor chadhane ke labh

अगर आप भी रोजाना तुलसी की पूजा करते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर तुलसी पर सिंदूर चढ़ाने के कौन से लाभ व्यक्ति को मिलते हैं एवं किस प्रकार से तुलसी पर सिंदूर अर्पित करना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP