भगवान की पूजा के दौरान हम उन्हें कई चीजें अलग-अलग माध्यम से अर्पित करते हैं। उदाहरण के तौर पर व्यंजन के रूप में भोग अर्पित करते हैं, श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करते हैं, पूजा सामग्री अर्पित करते हैं आदि। इसके अलावा, हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं को इत्र भी चढ़ाया जाता है। जहां एक ओर मंदिरों में इत्र सेवा की जाती है तो वहीं, घरों में भी लोग जिन भी देवी-देवता की पूजा करते हैं उन्हें इत्र चढ़ाते हैं। अब साल यह उठता है कि आखिर क्यों देवी-देवताओं को इत्र अर्पित करते हैं और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ। तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इस बारे में विस्तार से।
इत्र का उपयोग पूजा में देवी-देवताओं की उपासना में किया जाता है। ऐसे में अगर रोजाना देवी-देवताओं को इत्र लगाया जाए तो इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और सकारात्मकता बढ़ती है।
यह भी पढ़ें: Puja-Path: पूजा में आलती-पालती मारकर ही क्यों बैठते हैं?
घर में अगर किसी भी तरह का पारिवारिक क्लेश है या फिर पैवार के सदस्यों के बीच हमेशा अनबन बनी रहती है तो रोजाना अपने इष्ट देव या आप जिन्हें भी पूजते हैं उन्हें इत्र लगायें। इससे परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इत्र का चढ़ाना घर में सुख-समृद्धि, धन और ऐश्वर्य लाने का कारण बनता है। घर की दरिद्रता दूर करने में भी इत्र सहायक होता है। ऐसे में रोजाना आप जिन भी देवी-देवता की पूजा करते हैं उन्हें इत्र लगाएं।
यह भी पढ़ें: जानें पूजा के दौरान कहां-कहां गंगाजल के प्रयोग से आती है शुभता
ज्योतिष के अनुसार, रोजाना भगवान को इत्र चढ़ाने से ग्रह दोष दूर हो जाता है। ग्रह शांत होते हैं और आपके जीवन में चल रही विपरीत परिस्थितियों को शुभ परिणामों में बदल देते हैं। शुभ कार्यों की पूर्ति के मार्ग खुलने लग जाते हैं।
यह विडियो भी देखें
रोजाना भगवान को इत्र लगाने से ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति को स्वास्थ लाभ भी मिलता है। भगवान को इत्र लगाने से व्यक्ति के खुद के शारीरिक दोष दूर होने लग जाते हैं और निरोगी एवं कांति पूर्ण काया की प्राप्ति होती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।