herzindagi
why to sit cross leg in puja path

Puja-Path: पूजा में आलती-पालती मारकर ही क्यों बैठते हैं?

पूजा-पाठ के कई नियम होते हैं जिनका पालन करने से ही पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है। इन्हीं में से एक नियम पूजा के दौरान आलती-पालती मारकर बैठने का भी है। 
Editorial
Updated:- 2023-07-17, 16:25 IST

Puja Path Mein Aalti Palti Markar Hi Kyu Baithte Hain: हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ करने से जुड़े कई नियम बताये गए हैं। 

इन्हीं नियमों में से एक है पूजा के दौरान आलती-पालती मारकर बैठना। पूजा के लिए इसी आसन का उपयोग करना चाहिए।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर क्यों पूजा के दौरान पालती मारकर जमीन पर बैठा जाता है। 

आलती-पालती मारकर बैठने का धार्मिक महत्व 

benefits to sit cross leg in puja

  • धर्म-ग्रंथों के अनुसार, आलती-पालती मारकर जमीन पर बैठने की परंपरा ऋषि-मुनियों ने शुरू की थी।
  • पहले के समय में ऋषि-मुनि भूमि पर भजन, भोजन, पूजा-पाठ (पूजा-पाठ के नियम), स्नान, ध्यान आदि कार्य किया करते थे। 
  • धार्मिक मान्यता है कि जमीन पर आलती-पालती मारकर बैठने से माता धरती का आशीर्वाद मिलता है।
  • चूंकि मां सीता भूमि से उत्पन्न हुई थीं इसलिए उनकी कृपा भी सभी भक्तों पर हमेशा बनी रहती है।
  • माता सीता और धरती मां की कृपा से पूजा-पाठ में कोई बाधा नहीं आती है और पूर्ण फल मिलता है।
  • मान्यता यह भी है कि जमीन पर बैठ कर पूजा-पाठ करने से किसी भी प्रकार का भोज उतर जाता है। 

यह भी पढ़ें: Home Puja: दूर होकर भी इस तरह घर की पूजा में हों शामिल

आलती-पालती मारकर बैठने के ज्योतिषीय लाभ 

  • ज्योतिष के अनुसार, आलती-पालती मारकर पूजा करने से शरीर में मौजूद सातों चक्र जागृत हो जाते हैं।
  • इन चक्रों के जागृत होने से शरीर में शक्ति का संचार होता है। नकारात्मकत ऊर्जा (नकारात्मक ऊर्जा हटाने का उपाय) का प्रभाव नहीं पड़ता।
  • ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि जमीन पर आलती-पालती मारकर पूजा करने से ग्रह भी शांत होते हैं। 
  • घर में मौजूद कैसा भी दोष दूर हो जाता है। घर में शांति, सुख, समृद्धि, संपन्नता आदि का वास होता है।   
  • जमीन पर आलती-पालती मारकर पूजा करने से ग्रह शुभ परिणाम दिखाते हैं और लाभ भी पहुंचाते हैं। 

यह भी पढ़ें: Puja Path: पूजा से जुड़ी इन चीजों का टूटना शुभ या अशुभ, जानें क्या कहता है शास्त्र?

आलती-पालती मारकर बैठने के वैज्ञानिक लाभ 

reason to sit cross leg during puja

  • वैज्ञानिक आधार कहता है कि आलती-पालती मारकर जमीन पर पूजा के दौरान बैठने से तनाव दूर होता है।
  • चिंता, अवसाद, शारीरिक दर्द आदि से छुटकारा मिलता है। मन शांत होता है और मेटाबोलिज्म घटता है। 
  • ब्लड प्रेशर, हार्ट और सांस लेने से जुड़ी दिक्कतें दूर हो जाती हैं। व्यक्ति को मानसिक बल की प्राप्ति होती है। 

यह विडियो भी देखें

 

अगर आप भी पूजा के दौरान आलती-पालती मारकर बैठने में कतराते हैं तो यहां पूजा के इस आसन में बैठने के लाभ जान सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: shutterstock, freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।