हनुमान जी के क्रोधी स्वरूप की फोटो घर में या गाड़ी पर लगाने से क्या होता है?

कार और बाइक से लेकर घरों में अक्सर ही गुस्से वाले हनुमान जी की तस्वीर लगी देखी होगी। लेकिन, क्या आप जानते हैं ऐसा करना कितना सही है? अगर नहीं, तो आइए यहां ज्योतिष से जानते हैं कि गुस्से वाले हनुमान जी की तस्वीर गाड़ी या घर में लगानी चाहिए या नहीं।
Which type of Hanuman photo is not good for home

हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की तस्वीरों और मूर्ति का अहम महत्व माना गया है। यही वजह है कि लोग घर के साथ-साथ बाइक और गाड़ी पर भी देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाते हैं। लेकिन, कई लोग देवी-देवताओं की किसी भी तरह की तस्वीर अपने घर या गाड़ी में लगा लेते हैं। ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में देवी-देवताओं की तस्वीरें घर और गाड़ी पर लगाने के कई नियम माने गए हैं, इसी में से एक क्रोधी स्वरूप वाले हनुमान जी की तस्वीर भी है। बीते कुछ सालों में हनुमान जी की क्रोधी स्वरूप वाली तस्वीर बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है। कुछ लोग हनुमान जी के क्रोधी स्वरूप वाली तस्वीर या स्टीकर को गाड़ी-बाइक और घरों में भी लगा रहे हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं यह करना कितना सही है?

हनुमान जी के क्रोधी स्वरूप वाली तस्वीर अपनी गाड़ी या घर पर लगाने वाले यह मानते हैं कि यह शक्ति का प्रतीक है। हालांकि, वास्तु और ज्योतिषशास्त्र में इस स्वरूप को आक्रोश और युद्ध का प्रतीक माना गया है। हनुमान जी की क्रोधी स्वरूप वाली तस्वीर को घर या गाड़ी पर लगाना कितना सही है और कितना नहीं, इस बारे में हमें पंडित आचार्य उदित नारायण त्रिपाठी ने बताया है। आइए, यहां जानते हैं पंडित जी के मुताबिक, हनुमान जी के क्रोधी स्वरूप वाली तस्वीर को घर या गाड़ी पर लागने से क्या हो सकता है।

क्या गाड़ी या घर में गुस्से वाले हनुमान जी की फोटो लगाना ठीक है?

घर में अशांति और कलह

Angry Hanuman ji photo

हनुमान जी के क्रोधी या उग्र रूप की तस्वीर घर में लगाने से शक्ति और आक्रोश का प्रवाह ज्यादा हो सकता है। जिसकी वजह से परिवार के सदस्यों में चिड़चिड़ापन, गुस्सा और आपसी झगड़े बढ़ सकते हैं। ऐसा होने पर घर की सकारात्मक ऊर्जा भी कम हो सकती है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ने की संभावना भी बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें: नमक के पानी से हाथ धोने से क्या होता है? ज्योतिष से जानें

ग्रह दोष

घर में देवी-देवताओं की शांत स्वरूप वाली तस्वीर या मूर्ति रखने की सलाह दी जाती है। यही वजह है कि भगवान शिव की तांडव वाली मूर्ति या तस्वीर भी घर पर नहीं रखने की सलाह दी जाती है। वहीं, अगर आप हनुमान जी के उग्र स्वरूप वाली तस्वीर या मूर्ति घर पर रखते हैं, तो उससे मांगलिक ऊर्जा बढ़ सकती है, जिससे मंगल ग्रह दोष हो सकता है।

वाहन पर लगाना सही नहीं

ज्यादातर लोग देवी-देवताओं की तस्वीरें वाहन पर इसलिए लगाते हैं, जिससे उन्हें आशीर्वाद मिलता रहे और दुर्घटना से बचाव हो सके। लेकिन, वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, हनुमान जी की क्रोधी स्वरूप वाली तस्वीर वाहन पर लगाने से उग्र ऊर्जा आकर्षित हो सकती है।

मानसिक तनाव

हनुमान जी के क्रोधी स्वरूप वाली तस्वीर क्रोध, संघर्ष और पराक्रम का प्रतीक है। ऐसे में अगर यही उर्जा आपके इर्द-गिर्द बनी रहेगी तो आपका दिमाग शांत नहीं हो पाएगा और वह एक समय पर मानसिक तनाव की परेशानी भी बन सकता है।

हनुमान जी की कौन-सी तस्वीर घर पर लगाएं?

Angry hanuman ji photo keep at home or not

हनुमान जी की शांत स्वरूप वाली तस्वीर घर या वाहन पर लगाने की सलाह दी जाती है। आप चाहें तो हनुमान जी की आशीर्वाद देते या ध्यान मुद्रा में बैठी तस्वीर लगा सकते हैं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा और शांति बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें: टॉयलेट में बैठकर फोन चलाने से झेलनी पड़ सकती हैं ये बड़ी परेशानियां, एक तो है आपकी तरक्की से जुड़ी

अगर आप हनुमान जी की क्रोधी स्वरूप वाली तस्वीर लगाना चाहते हैं, तो मुख्य दरवाजे या झंडे के रूप में घर की छत या बालकनी में लगा सकते हैं। लेकिन, घर के अंदर लगाने से बचना चाहिए।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi and Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP