Ghar Mein Chhipkali Ka Bachche Dena Shubh Ya Ashubh: घर में छिपकली घूमती दिख जाए तो इसके पीछे कई संकेत मौजूद हो सकते हैं। इन संकेतों के बारे में ज्योतिष शास्त्र में विस्तार से बताया गया है। यूं तो दिवाली के आसपास या दिवाली वाले दिन अगर छिपकली दिखे तो इसे शुभ मानते हैं लेकिन यह जरूरी नहीं कि छिपकली से मिलने वाला हर संकेत शुभ ही हो। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि अगर छिपकली आपके घर में बच्चे दे दे तो यह शुभ होता है या अशुभ।
घर में छिपकली का बच्चे देना कैसा होता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, छिपकली का दिखना शुभ माना जाता है। छिपकली का दिखना मां लक्ष्मीके घर में आगमन का प्रतीक होता है। वहीं, छिपकली का घर में बच्चे देना सुख-समृद्धि में वृद्धि को दर्शाता है।
घर में छिपकली का बच्चे देना इस बात का संकेथोता है कि जल्दी ही आपके घर में कोई शुभ समाचार आने वाला है। यह इस बात का भी संकेत है कि कोई अटका हुआ काम आपका जल्दी ही बनने वाला है।
घर में अगर छिपकली बच्चे दे दे तो यह इस बात का भी संकेत है कि आपकी संतान से जुड़ी कोई बड़ी परेशानी दूर होने वाली है। आर्थिक संकट से आपको छुटकारा मिलने वाला है और धन लाभ के भी योग हैं।
यह भी पढ़ें:Signs Of Pigeon: घर में आता है कबूतर तो हो जाएं सतर्क, जानें इन संकेतों का अर्थ
वहीं, घर में अगर छिपकली का बच्चा मर जाए तो संतान पर संकट को दर्शाता है। इसका अर्थ है कि या तो आपकी संतान पर कोई मुसीबत आने वाली है या फिर आपकी संतान बीमारी की चपेट में आ सकती है।
घर में छिपकली के बच्चे का मारना यह भी दर्शाता है कि घर पर आने वाली कोई बड़ी आर्थिक परेशानी टल गई है। ऐसे में मरे हुए छिपकली के बच्चे को कपड़े से उठाकर जमीन में गाढ़ आना ही सही होता है।
अगर आपके भी घर में छिपकली ने बच्चे दिए हैं या आपजे घर में भी छिपकली के बच्चे घूमते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से जानें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार क्या है इसके पीछे का संकेत। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों