Hath Se Dudh Girne Ka Kya Hai Matlab: ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कई घटनाओं या परिस्थितियों का वर्णन मिलता है जो शुभ और अशुभ के पैमाने पर नापी जाती हैं। जहां कुछ घटनाओं का होना जीवन में आने वाली शुभता को दर्शाता है तो वहीं, कुछ घटनाएं अशुभ परिस्थितियों के आने की सूचक बनती हैं।
ऐसी ही घटना है हाथ से दूध का गिरना। आपके भी कभी हाथ से दूध गिरा होगा या आपके घर में किसी क्ले हाथ से कभी दूध फ़ैल गया होगा। ज्योतिष में इस घटना के होने के पीछे के कई संकेत वर्णित हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि दूध का गिरना कोई आम बात नहीं बल्कि सांकेतिक घटना है।
हाथ से दूध गिर जाए तो क्या होता है?
ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है। वहीं, चंद्रमा का संबंध हर सफेद वस्तु से बताया गया है। उदाहरण के तौर पर चावल, चांदी (चांदी के उपाय), दूध आदि इन सबका नाता चंद्रमा से है। वहीं, दूध इनमें मुख्य है क्योंकि इसका इस्तेमाल पूजा में सर्वाधिक किया जाता है।
यह भी पढ़ें:घर की सीढ़ियों के नीचे रसोई होना शुभ है या अशुभ?
ऐसे में दूध का गिरना इस बात को दर्शाता है कि जिसके हाथ से दूध गिरा है उस व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा कमजोर है या फिर उसकी कुंडली में चंद्र दोष उत्पन्न हुआ है। इसके अलावा, किसी के हाथ से दूध का गिरना उस घर में भारी नकारात्मकता को भी दर्शाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर दूध का ग्लास हाथ से गिर जाए, दूध की बगोनी हाथ से गिर जाए, आप दूध पि रहे हैं और वह मुंह से बाहर आ जाए तो यह सब घटनाएं यह दर्शाती हैं कि चंद्रमा (चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय) के दुष्प्रभाव के कारण आप पर स्वास्थ्य का भारी संकट आने वाला है।
यह भी पढ़ें:Chil Ke Sanket: घर की छत पर चील का मंडराना शुभ या अशुभ, जानें संकेत
चंद्रमा का मन का कारक है इसलिए चंद्रमा का कमजोर होना मन को विचलित बनाए रखता है, मन अशांत करता है और मानसिक बीमारियों की चपेट में व्यक्ति आने लगता है। बीमारी के कारण उसमें अधिक पैसा लगने लग जाता है जिससे आर्थिक संकट पैदा होता है।
अगर आपके हाथ से भी कभी दूध गिरा है या आपने कभी दूध गिरते हुए देखा है तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि आखिर दूध गिरना किस बात की ओर इशारा करता है और क्या कुछ है इसका ज्योतिष में तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों