क्या वाकई श्री कृष्ण ने दिया था राधा रानी को श्राप?

जहां राधा रानी कृष्ण की छोटी से छोटी पीड़ा भी सहन नहीं कर पाती थीं तो वहीं, श्री कृष्ण को भी राधा रानी के नेत्रों में आंसू का एक कण भी देखना स्वीकार्य नहीं था, लेकिन इन्हीं सब के बीच एक ऐसी लीला का वर्णन मिलता है जब श्री कृष्ण ने राधा रानी को श्राप दे दिया था।  
kya shri krishna ne diya tha radha ji ko shrap

जहां राधा रानी कृष्ण की छोटी से छोटी पीड़ा भी सहन नहीं कर पाती थीं तो वहीं, श्री कृष्ण को भी राधा रानी के नेत्रों में आंसू का एक कण भी देखना स्वीकार्य नहीं था, लेकिन इन्हीं सब के बीच एक ऐसी लीला का वर्णन मिलता है जब श्री कृष्ण ने राधा रानी को श्राप दे दिया था।

प्रचलित कथा के अनुसार, राधा रानी से एक बार ऐसा भयंकर अपराध हुआ था जिससे क्रोधित होकर श्री कृष्ण ने उन्हें श्राप दे दिया था। हालांकि यह कथा किस ग्रंथ में लिखी है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।

क्या राधा रानी को दिया था कृष्ण ने श्राप?

What is the curse of Radha

प्रचलित कथा के अनुसार, एक बार जब श्री कृष्ण और राधा रानी गोलोक में रास रचा रहे थे, तब अचानक ही श्री कृष्ण किसी कारण से रास के माध्य से कहीं चले गए और राधा रानी अकेली रह गईं। तब राधा रानी के हृदय में यह इच्छा जागी कि गोलोक में भी एक बालक हो।

यह भी पढ़ें:आखिर क्यों बनी द्रौपदी 5 पतियों की पत्नी?

राधा रानी ने सोचा और तभी एक नन्हा सा बालक गोलोक में प्रकट हो गया। चूंकि राधा रानी जो खुद परम सुंदरी हैं उन्होंने जब कल्पना की तो उनकी कल्पना से जन्मा बालक भी परम तेजस्वी और इतना मनमोहक रूपवान था जिसकी वाख्या कर पाना भी किसी के लिए संभव नहीं।

राधा रानी ने जब उस बालक को गोद में लिया तो उस बालक ने अपना मुख खोलकर कान्हा की भांति ही राध अरानी को दिखाया जिसमें समस्त ब्रह्मांड, लोक-परलोक, पंच भूत, पंच तत्व आदि सभी के दर्शन हो रहे थे। इसके अलावा, बालक का तेज बढ़ता ही जा रहा था।

यह भी पढ़ें:नारियल के पेड़ की पूजा करने से लक्ष्मी-नारायण होते हैं प्रसन्न, जानें पूजा विधि

यह देख रदः रानी ने उस बालक को पानी में समाहित कर दिया। जब श्री कृष्ण को इस बारे में पता चला तो उन्होंने राधा रानी को संतान रहित रहने का श्राप दिया। इसी अकारण से राधा रानी कृशोदरी कहलाईं। हालांकि इस कथा में कितनी सच्चाई है इस बारे में कह पाना मुश्किल है।

Did Krishna ever get angry on Radha

ऐसा इसलिए क्योंकि जितने भी ग्रंथ और पौराणिक कथाएं हैं, उन सभी में यह वर्णित है कि राधा रानी बहुत दयालू और सहज स्वभाव की हैं। एक बार कृष्ण कठोर हो सकते हैं लेकिन राधा रानी किसी के प्रति कठोर भाव नहीं रखती हैं और कृष्ण अपनी आराध्य शक्ति को श्राप नहीं दे सकते हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि क्या वाकई श्री कृष्ण ने राधा रानी को श्राप दिया था और अगर हां तो क्या है इसके पीछे की कथा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP