herzindagi
Unsafe at p g Domestic Violence Women Safety  Fight Back Unsafe at Home am a student who stay in hostel

Unsafe at Home: पीजी में अकेले रहने पर लगता है डर, तो सेफ्टी के लिए अपनाएं ये काम के उपाय

पीजी में जब भी आप अपने कमरे में हों, दरवाजे को हमेशा लॉक रखें। अगर आपका दरवाजा कमजोर है, तो अलग से लॉक या सिक्योरिटी चेन लगवाने का प्लान कर सकते हैं। खिड़कियों पर सुरक्षा गार्ड या ग्रिल्स लगवाएं।
Editorial
Updated:- 2024-09-20, 15:14 IST

पीजी यानी पेइंग गेस्ट में अकेले रहना कई बार डरावना लग सकता है, खासकर अगर आप पहली बार घर से दूर रह रहे हैं। पीजी की लाइफ लड़कों के साथ-साथ लड़कियों के लिए एक बड़ा बदलाव होता है। घर की सुविधाओं से निकलकर एक नए माहौल में आना आसान नहीं होता। पीजी में रहकर लड़कियां स्वतंत्र होती हैं, लेकिन साथ ही उन्हें अपनी जिम्मेदारियां भी निभानी होती हैं। पीजी में रहकर लड़कियां छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान खुद से करना सीख जाती हैं। लेकिन यह अनुभव उन्हें मजबूत बनाता है और कई नई चीजें सिखाता है। नौकरी करने या पढ़ाई करने वाली लड़कियों को अपने खर्चों का प्रबंधन खुद करना होता है, जिससे वे पैसे का महत्व समझती हैं। इन सबके साथ किसी तरह का डर होने पर आप कुछ सावधानियों और उपायों से अपनी सुरक्षा का ख्याल रख सकती हैं।

Unsafe at p g Domestic Violence Women Safety  Fight Back Unsafe at Home

कमरे की सिक्योरिटी है जरूरी

जब भी आप अपने कमरे में हों, दरवाजे को हमेशा लॉक रखें। अगर आपका दरवाजा कमजोर है, तो अलग से लॉक या सिक्योरिटी चेन लगवाने का प्लान कर सकते हैं। खिड़कियों पर सुरक्षा गार्ड या ग्रिल्स लगवाएं, ताकि कोई बाहर से अंदर न आ सके। दरवाजे पर स्पाइ होल और डोर चेन लगवाएं, ताकि आप दरवाजा खोलने से पहले बाहर देख सकें।

सिक्योरिटी गैजेट्स का इस्तेमाल करें

अपने साथ पेपर्सप्रे रखें। यह आपको सेल्फ डिफेंस में मदद कर सकता है। अपने फोन में सिक्योरिटी ऐप्स इंस्टॉल करें, जो आपकी लोकेशन को ट्रैक कर सकें और इमरजेंसी सिचुएशन में परिवार या दोस्तों को अलर्ट भेज सकें।

डर महसूस होने पर पीजी मालिक से इस मामले पर बात करें

अगर पीजी में सीसीटीवी कैमरे या सिक्योरिटी गार्ड्स नहीं हैं, तो पीजी मालिक से बात करें और इन सुविधाओं की व्यवस्था के लिए बात कर सकते हैं। इस बात का ख्याल रखें कि पीजी में आने वाले हर व्यक्ति की डिजिटली एंट्री रजिस्टर में दर्ज हो और अनजान व्यक्तियों को अंदर न आने दिया जाए। 

Unsafe in p g Domestic Violence Women Safety  Fight Back Unsafe at Home

इलाके की जांच करें

सबसे पहले, जिस इलाके में आप पीजी देख रही हैं, उसके बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी लें। आस-पास के लोग उस इलाके की सुरक्षा, माहौल और वहां की अन्य सुविधाओं के बारे में जरूरी जानकारी दे सकते हैं। इससे आपको यह फैसला लेने में मदद मिलेगी कि वह इलाका आपके लिए सुरक्षित और सुविधाजनक है या नहीं।

यह विडियो भी देखें

पीजी में रहने वाली लड़कियों से बात करें

जब आप पीजी देखने जाएं, तो वहां पहले से रह रही लड़कियों से उनकी राय जानें। उनसे पूछें कि क्या वे वहां रहकर सुरक्षित महसूस करती हैं और किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आप किसी लड़की से उसका संपर्क नंबर भी ले सकती हैं, ताकि बाद में उनसे इत्मीनान से बात कर सकें और पीजी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस के बाहर मैं कैब का इंतजार कर रही थी, तभी अचानक किसी ने.....5 महिलाओं ने बताया नाइट शिफ्ट में उनके साथ क्या हुआ

लैंडलॉर्ड से स्पष्ट बातचीत करें

लैंडलॉर्ड से पहले ही साफ-साफ कहें कि यह लड़कियों का पीजी है, और यहां किसी भी पुरुष का आना अलाउड नहीं है। इससे आपकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी। लैंडलॉर्ड के परिवार के पुरुष सदस्य भी पीजी में न आएं, इस बात को स्पष्ट करें।

Unsafe at p g Domestic Violence Womens Safety  Fight Back Unsafe at Home

सुविधाओं की जांच करें

पीजी के बाथरूम, खिड़की, और रोशनदान की अच्छी तरह से जांच करें। यह ध्यान दें कि ये सुरक्षित और ठीक स्थिति में हैं। पीजी में सफाई कौन करता है, खाना कौन पकाता है, और मरम्मत के लिए कौन आता है, इन सभी बातों की जानकारी पहले से रखें। यह आपके लिए बहुत जरूरी है ताकि आप किसी भी असुविधा से बच सकें।

इसे भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के ये मामले बताते हैं कि रक्षा का वादा करने वाले परिवार से भी सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं

लैंडलॉर्ड के साथ सीमित संबंध रखें

लैंडलॉर्ड के साथ आपके संबंध अच्छे होने चाहिए, लेकिन बहुत अधिक व्यक्तिगत नहीं होने चाहिए। इससे एक प्रोफेशनल रिश्ता बना रहेगा और किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सकेगा।

इलाके का माहौल चेक करें

पीजी जिस इलाके में स्थित है, वहां का माहौल भी जरूर चेक करें। आस-पास कैसे लोग रहते हैं, इसका असर आपके जीवन पर भी पड़ेगा। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि उस इलाके का माहौल आपके लिए अनुकूल और सुरक्षित है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।