क्या आप भी बन जाती हैं दोस्तों और रिश्तेदारों की लोन गारंटर? संभल जाइए, नहीं तो पड़ सकता है भारी

क्या जब दोस्त या रिश्तेदार लोन लेते हैं तब आप बिना सोचे-समझे उनकी गारंटर बन जाती हैं? तो रुक जाइए और संभल जाइए। क्योंकि, यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि आखिर क्यों और कैसे यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।
what happens if a loan guarantor defaults

बैंक तब ही लोन देता है जब पैसा उधार लेने वाले की कोई गारंटी लेता है। ऐसी सिचुएशन में दोस्त से लेकर रिश्तेदार तक, मदद मांगते हैं और हम भावनाओं में बहकर हां कर देते हैं। खासकर जब सामने वाला कहता है कि 'बस गारंटी देने की बात है, बाकी सब मैं देख लूंगा।' लेकिन, क्या आप जानती हैं कि गारंटर बनना सिर्फ लोन के डॉक्यूमेंट्स पर साइन भर करना नहीं है, बल्कि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी हो सकती है।

जी हां, गारंटर बनने का मतलब है कि अगर लोन लेने वाला बैंक का पैसा या किस्त नहीं चुकाता है तो आपसे वसूली की जा सकती है। इसलिए, किसी का भी गारंटर बनने से पहले रुक जाइए और थोड़ा सोचिए। आइए, यहां जानते हैं कि गारंटर बनने के क्या जोखिम हो सकते हैं और किसी के लोन डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

लोन गारंटर बनने के क्या नुकसान हो सकते हैं?

  • अगर आप किसी की लोन गारंटर बनती हैं और वह पैसा नहीं चुकाता है तो उधार लेने वाले की जगह गारंटी देने वाले से बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट वसूली कर सकता है।

loan

  • बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट को पैसा नहीं मिलने पर उधार लेने वाले के साथ-साथ गारंटर पर भी केस दर्ज किया जा सकता है।

इसेे भी पढ़ें: पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रही हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर, इंटरेस्ट रेट पर हो सकती है भारी बचत

  • केस दर्ज के अलावा बैंक की तरफ से आपका अकाउंट या प्रॉपर्टी तक सीज की जा सकती है।

  • लोन लेने वाला शख्स ईएमआई नहीं चुकाता है तो इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप फ्यूचर में लोन या क्रेडिट कार्ड लेना चाहेंगी तो आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

  • लोन लेने वाले चुका नहीं पता है तो बैंक वसूली के साथ-साथ आप पर पेनल्टी चार्ज भी लगा सकता है। ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ सकता है।

  • वहीं, एक बार गारंटर बन जाएं तो वापस नाम लेना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर किसी ने 10 या 20 साल का लोन लिया है तो आप भी उतने समय के लिए फंस जाते हैं। अगर कोई गारंटर अपना नाम वापस लेना चाहता है तो बैंक में रिक्वेस्ट देनी पड़ती है। इसके बाद भी जब तक लोन लेने वाले को दूसरा गारंटर नहीं मिल जाता आपका नाम वापस नहीं हो सकता है।

लोन गारंटर बनने से पहले किन बातों का रखें ध्यान?

पूरा डॉक्यूमेंट पढ़ें

risks of being a guarantor

किसी भी लोन का गारंटर बनने से पहले उससे जुड़ा पूरा डॉक्यूमेंट पढ़ें। डॉक्यूमेंट में राशि से लेकर ब्याज और टेन्योर भी जानें। साथ ही पढ़ें कि गारंटर के तौर पर आपका क्या रोल रहेगा।

इसेे भी पढ़ें: क्या पर्सनल लोन को किसी और के नाम किया जा सकता है ट्रांसफर? जानिए क्या है नियम

उधार लेने वाले की स्थिति

गारंटर बनने से पहले जो शख्स लोन ले रहा है उसकी आर्थिक स्थिति के बारे में जान लें। क्योंकि, लोन नहीं चुका पाने की स्थिति में बैंक आपसे वसूली कर सकता है।

गारंटर बनने की समयसीमा

कई लोन में गारंटर की जिम्मेदारी पूरा पैसा चुकता होने तक होती है और कुछ में आधा पेमेंट होने तक। ऐसे में गारंटर बनने से पहले समयसीमा के बारे में जरूर जान लें।

क्या लोन गारंटर नहीं बनना चाहिए?

लोन गारंटर बनने से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकर आपके मन में संदेह बैठ सकता है। वहीं, आप यह भी सोच सकती हैं कि किसी का भी लोन गारंटर नहीं बनना चाहिए। लेकिन, यह भी सही नहीं है। ऐसे में गारंटर उसी का बनें जिसपर पूरा भरोसा है। वहीं, किसी भी डॉक्यूमेंट पर साइन करने से पहले फाइनेंशियल और कानून एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP