Tips to Get Credit Score: 900 क्रेडिट स्कोर पाने के लिए फॉलो करें ये मजेदार स्टेप्स

सिबिल स्कोर, क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड (CIBIL) द्वारा जारी किया जाता है। यह 300 से 900 अंक के बीच होता है, जिसमें 900 सबसे ज्यादा होता है।

 
 CIBIL Score, CIBIL score of , How to Get a Perfect  Credit Score

900 का क्रेडिट स्कोर हासिल करना काफी बड़ा टारगेट है, जिसको बढ़ने में ज्यादातर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह न केवल आपको आसानी से लोन मिलने में मदद करता है, बल्कि बेहतर इंट्रेस्ट रेट पर भी लोन मिलता है। हालांकि, 900 का स्कोर हासिल करना आसान नहीं है, लेकिन कुछ खास स्टेप्स को फॉलो करके आप इसे हासिल कर सकते हैं।

Is it possible to get a  credit score, Is it possible to maintain  credit score

आमतौर पर CIBIL स्कोर 300 से 700 के बीच हो सकता है। 900 स्कोर बहुत ही असामान्य माना जाता है और यह एक भरोसेमंद बारोअर के तौर पर चिह्नित करता है। यह स्कोर बेहतर लोन की शर्तों, कम इंटरेस्ट रेट्स और फास्ट अप्रूवल जैसे लाभ प्रदान करता है। सिबिल स्कोर, क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड (CIBIL) द्वारा जारी किया जाता है। यह 300 से 900 अंक के बीच होता है, जिसमें 900 सबसे ज्यादा होता है। स्कोर जितना 900 के करीब होता है, उतना बेहतर माना जाता है। 750 से ज्यादा का स्कोर अच्छा माना जाता है।

900 क्रेडिट स्कोर पाने के लिए, आप ये तरीके अपना सकते हैं

  • समय पर सभी भुगतान करें
  • क्रेडिट कार्ड की मैक्सिमम लिमिट तक न पहुंचने का प्रयास करें
  • Credit Utilization Ratio को 30 फीसदी से कम रखें
  • कम समय में बहुत सारे क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से बचें
  • लोन के लिए को-सिग्नेचर करने से सावधान रहें
  • अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की नियमित निगरानी करें
  • अपनी CIBIL रिपोर्ट में नामुनासिब की जांच करें
  • किसी भी गलती को तुरंत ठीक करें
  • अपनी पेमेंट कैपेसिटी से अधिक लोन न लें
  • डेट सेटलमेंट करने की कोशिश न करें
  • लोन का गारंटर बनने से बचें।
  • क्रेडिट कार्ड का बकाया समय पर चुकाएं। भुगतान की तारीख न चुकने के लिए, आप भुगतान रिमाइंडर सेट कर सकते हैं या ऑटोमैटिक पेमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • लंबी क्रेडिट हिस्ट्री बनाएं। इसके लिए, पुराने खाते खुले रखें और उनका समय-समय पर इस्तेमाल करते रहें।

इसे भी पढ़ें: क्रेडिट स्कोर खराब होने की वजह से नहीं मिल रहा Credit Card तो आजमाएं ये आसान विकल्प

it possible to get a  credit score, Is it possible to maintain  credit score

एक अच्छा क्रेडिट मिक्स बनाएं

आपके पास जितने ज़्यादा तरह के क्रेडिट होंगे, आपका स्कोर उतना ही बेहतर होगा। इससे पता चलता है कि आप अलग-अलग तरह के क्रेडिट को समझते हैं और आपकी वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने के लिए उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप CIBIL से साल में एक बार फ्री में क्रेडिट रिपोर्ट पा सकते हैं। आप आधार नंबर से भी अपना क्रेडिट स्कोर जांच सकते हैं। इसके लिए, सिबिल की वेबसाइट पर जाएं, क्रेडिट स्कोर चेक टूल पर क्लिक करें, अपना आधार नंबर के साथ जरूरी जानकारी दर्ज करें और अपनी सिबिल स्कोर रिपोर्ट पाने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।

सिबिल स्कोर 900 होने से कई फायदे हो सकते हैं

  • हाई सिबिल स्कोर वाले लोगों को टॉप क्रेडिट कार्ड कंपनियों से प्रीमियम क्रेडिट कार्ड मिल सकते हैं।
  • हाई सिबिल स्कोर वाले लोगों की क्रेडिट कार्ड की सीमा भी बढ़ सकती है।
  • अगर आपका भुगतान ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है, तो आप ज्यादा लोन राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • कार लोन के मामले में, हाई सिबिल स्कोर से ब्याज दर कम हो सकती है।
possible to get a  credit score, Is it possible to maintain  credit score

इसे भी पढ़ें: CIBIL Score: जानें क्या होता है सिबिल स्कोर और सुधारने के लिए, आज ही करें ये 5 काम

900 जैसे हाई सिबिल स्कोर वाले आवेदकों को लोन संस्थान प्राथमिकता देते हैं। लेंडर को लगता है कि ये लोग जिम्मेदार उधार करने वाला हैं और समय पर भुगतान करने की संभावना ज्यादा है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP