900 का क्रेडिट स्कोर हासिल करना काफी बड़ा टारगेट है, जिसको बढ़ने में ज्यादातर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह न केवल आपको आसानी से लोन मिलने में मदद करता है, बल्कि बेहतर इंट्रेस्ट रेट पर भी लोन मिलता है। हालांकि, 900 का स्कोर हासिल करना आसान नहीं है, लेकिन कुछ खास स्टेप्स को फॉलो करके आप इसे हासिल कर सकते हैं।
आमतौर पर CIBIL स्कोर 300 से 700 के बीच हो सकता है। 900 स्कोर बहुत ही असामान्य माना जाता है और यह एक भरोसेमंद बारोअर के तौर पर चिह्नित करता है। यह स्कोर बेहतर लोन की शर्तों, कम इंटरेस्ट रेट्स और फास्ट अप्रूवल जैसे लाभ प्रदान करता है। सिबिल स्कोर, क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड (CIBIL) द्वारा जारी किया जाता है। यह 300 से 900 अंक के बीच होता है, जिसमें 900 सबसे ज्यादा होता है। स्कोर जितना 900 के करीब होता है, उतना बेहतर माना जाता है। 750 से ज्यादा का स्कोर अच्छा माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: क्रेडिट स्कोर खराब होने की वजह से नहीं मिल रहा Credit Card तो आजमाएं ये आसान विकल्प
आपके पास जितने ज़्यादा तरह के क्रेडिट होंगे, आपका स्कोर उतना ही बेहतर होगा। इससे पता चलता है कि आप अलग-अलग तरह के क्रेडिट को समझते हैं और आपकी वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने के लिए उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप CIBIL से साल में एक बार फ्री में क्रेडिट रिपोर्ट पा सकते हैं। आप आधार नंबर से भी अपना क्रेडिट स्कोर जांच सकते हैं। इसके लिए, सिबिल की वेबसाइट पर जाएं, क्रेडिट स्कोर चेक टूल पर क्लिक करें, अपना आधार नंबर के साथ जरूरी जानकारी दर्ज करें और अपनी सिबिल स्कोर रिपोर्ट पाने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: CIBIL Score: जानें क्या होता है सिबिल स्कोर और सुधारने के लिए, आज ही करें ये 5 काम
900 जैसे हाई सिबिल स्कोर वाले आवेदकों को लोन संस्थान प्राथमिकता देते हैं। लेंडर को लगता है कि ये लोग जिम्मेदार उधार करने वाला हैं और समय पर भुगतान करने की संभावना ज्यादा है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।