सरकार द्वारा गरीब परिवार और राशन कार्ड धारक को हर महीने अनाज मुहैया कराया जाता है। लेकिन कई बार राशन कोटेदार द्वारा उपभोक्ता को अनाज काटकर दिया जाता है। कई बार ऐसा होता है कि आपके राशन कार्ड में पूरे परिवार के सदस्यों के नाम दर्ज होते हैं। लेकिन जब आप सरकारी राशन लेने जाते हैं, तो आपको केवल 3 लोगों का ही राशन मिलता है। अब ऐसे में कोटेदार से शिकायत करने पर वह अपने हिसाब से कारण बताकर टाल देता है। पहले के समय परिवार के सभी सदस्यों के हिस्से चावल, गेहूं और अन्य राशन आता था। लेकिन वर्तमान में सरकारी योजनाओं के तहत राशन वितरण के कुछ नियम और पात्रता मानदंड तैयार किए गए है, जिसके तहत व्यक्ति को राशन दिया जाएगा। अधिकांश लोगों को लगता है कि राशन कार्ड में जितने सदस्य दर्ज हैं, उन सभी के हिस्से का राशन मिलना चाहिए। इन नियमों के कारण ही कई बार परिवार के सभी सदस्यों के नाम राशन कार्ड में होने के बावजूद, उन्हें निर्धारित संख्या से कम सदस्यों का राशन मिलता है। चलिए जानते हैं क्या हैं ये नियम क्या है और किस आधार पर सरकार राशन का आवंटन करती है।
अगर आपके परिवार में 4 लोग हैं और उसमें केवल 3 लोगों को अनाज मिलता है, तो कोटेदार से बहस या सवाल करने से पहले यह समझना बहुत जरूरी है कि क्या आप तय पात्रता मानदंड को पूरा करती है या नहीं। यह समस्या अक्सर तब सामने आती है जब लाभार्थियों को पूरी जानकारी नहीं होती या कुछ विशेष परिस्थितियों के कारण उनके मामले में सामान्य नियम लागू नहीं हो पाते।
इसे भी पढ़ें- Ration Card E-KYC: दूसरे शहर में रहकर भी घर बैठे करा सकते हैं राशन कार्ड ई-केवाईसी, यहां जानें तरीका
पिछले कुछ वर्षों में कई मामले देखने को मिलेगा, जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं जो व्यक्ति इस सुविधा का अपात्र है, उसे राशन कार्ड के माध्यम से सरकार की सब्सिडी योजना का लाभ मिल रहा है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय ने यह कदम उठाया है ताकि वास्तविक पात्र लोगों को ही सरकारी लाभ मिल सके।
यह विडियो भी देखें
साल 2025 में राशन कार्ड सुविधा को लेकर लागू किए गए नए नियम में परिवार के सभी सदस्यों की केवाईसी अनिवार्य है। परिवार के जिस व्यक्ति की केवाईसी नहीं हुई है, उसके नाम पर अनाज नहीं दिया जाएगा। साथ ही उसका नाम राशन कार्ड लिस्ट से निष्क्रिय कर दिए जायागा। इसके साथ ही राशन कार्ड में आधार नंबर के साथ-साथ मोबाइल नंबर लिंक अनिवार्य है। इसका उद्देश्य यह है कि राशन कार्ड से संबंधित सभी अपडेट और सूचनाएं सीधे लाभार्थी तक पहुंच सकें।
परिवार की सालाना इनकम अगर 2 लाख से ज्यादा है, तो उन्हें राशन कार्ड पर दिया जाने वाला राशन नहीं दिया जाएगा। इसके साथ अगर परिवार में किसी सदस्य की सरकारी नौकरी है, तो उन्हें भी यह लाभ नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- किन्नर राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं? यहां जानें हक पाने का पूरा प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।