What is The Last Date For Ration Card E-KYC: भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों को एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। यदि आप राशन कार्ड धारक हैं तो आपको अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पहले सरकार ने समय सीमा को 31 जनवरी, फिर 15 फरवरी तक बढ़ाया था। वहीं आखिरी तारीख से पहले इस डेट को बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया है। अब-तक दूरदराज के इलाकों में लगभग 12 लाख ई-केवाईसी बाकी हैं। सरकार ने EKYC को पूरा करने के लिए छूटे हुए लोगों के लिए पूरे राज्य में समय सीमा बढ़ा दी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है और आपको राशन कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आपने अभी तक राशन कार्ड ई-केवाईसी नहीं करवाया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आप अपने नजदीकी राशन कोटे पर जाकर इस प्रोसेस को पूरा करवा सकते हैं। इस लेख में हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे है कि अगर आप अपने शहर से बाहर हैं, तो राशन कार्ड ई-केवाईसी कैसे करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें? जानें आवेदन और स्टेटस चेक करने का पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप
अगर आप अपने शहर या घर से बाहर हैं, तो इसके बाद भी आप राशन कार्ड ई-केवाईसी प्रोसेस को पूरा करना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन राशन 2.0 ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आप ऑनलाइन राशन कार्ड ईकेवाईसी नहीं कर पा रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके घर के आस-पास जो भी नजदीकी राशन डीलर है, वहां पर जाकर इस प्रोसेस को पूरा करा सकते हैं। बता दें कि इसके लिए आपको किसी प्रकार के दस्तावेज की जरूरत नहीं है। बस आपको केवल राशन कार्ड नंबर पता होना चाहिए। इसके बताने के बाद और बायोमेट्रिक प्रोसेस करने के बाद राशन कार्ड ईकेवाईसी प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Ration Card में फैमिली मेंबर का नाम एड कराने में नहीं होगी परेशानी,बस फॉलो करें यह प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik, jagran, personal image
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।