भारत में स्मोकिंग के नियम और सजा: किस कानून के तहत क्या दंड मिलता है? एक्सपर्ट से यहां समझें

Smoking Laws In India: दुनिया भर में ध्रूमपान का स्तर पहले की अपेक्षा काफी ज्यादा बढ़ गया है। वर्तमान में बड़े-बुजुर्ग यहां तक कि बच्चे भी इसका सेवन करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ध्रूमपान के लिए भारत में नियम-कानून बनाए गए है, जिसके अंतर्गत सजा का प्रावधान भी किया गया है। चलिए जानते हैं उसके बारे में-
what are the laws for smoking in india
what are the laws for smoking in india

सड़क पर चलते मॉल में या बाजार में घूमते हुए स्मोकिंग करते हुए लोग दिख जाते हैं। इसमें वहां पर खड़े कई लोगों को इससे निकलने वाले धुएं से दिक्कत तो वहीं पर्यावरण को नुकसान होता है। हालांकि इस पर कोई किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं करता है। लेकिन देश में कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां पर स्मोकिंग करने पर पाबंदी है। वहीं कुछ राज्यों में लोग धड़ल्ले से इसका सेवन करते हैं। अगर मैं आपसे कहूं कि भारत में स्मोकिंग को लेकर कई नियम-कानून बनें, जिसके अंतर्गत इसका सेवन करने पर सजा भी हो सकती है। इस लेख में आज हम आपको भारत में स्मोकिंग को लेकर क्या नियम बनाए गए हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही जानिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता नीतेश पटेल से जानते हैं कि किस कानून के तहत क्या दंड या सजा प्रावधान है।

भारत में स्मोकिंग को लेकर क्या हैं नियम और सजा?

Penalty for Smoking in Public Places

भारत में स्मोकिंग पर सख्त कानून बनाए गए हैं, ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सके। तंबाकू सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य प्रभावों को देखते हुए सरकार ने विभिन्न नियम और दंड तय किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है। बता दें कि अगर आप पब्लिक प्लेस पर ध्रूमपान करते हैं, तो यह कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है। साथ ही इसके लिए व्यक्ति को भारी जुर्माना या सजा भी हो सकती है।

सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 नियम

साल 2003 में लागू किए गए सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA), 2003 के तहत भारत में पब्लिक प्लेस पर धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस कानून के तहत स्कूल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सरकारी कार्यालय और अन्य स्थानों पर धूम्रपान करना अपराध माना जाता है। अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करता है, तो उसे 200 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है, जिसे कुछ राज्यों में और भी सख्त किया जा सकता है। इसके अलावा, तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन, नाबालिगों को तंबाकू बेचना और शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू बेचना भी कानूनन अपराध है।

ई-सिगरेट पर प्रतिबंध

Public Smoking Rules

ई-सिगरेट निषेध अधिनियम, 2019 के तहत पहली बार पकड़े जाने पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना या 1 साल की सजा या दोनों, दोबारा पकड़े जाने पर 3 साल की सजा और 5 रुपये लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। अगर आप भारत में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट और वेपिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।

इसे भी पढ़ें-एक सिगरेट पीने से जीवन के इतने मिनट हो सकते हैं कम, नई स्टडी में दावा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP