बारिश का मौसम गर्मी से राहत तो देता है। लेकिन इसके बाद जो समस्या सामने आती है वह रोजमर्रा की जिंदगी को परेशानी में डाल देती है। यह हाल उस दौरान और ज्यादा बुरा हो जाता है जब बात मेट्रो सिटी की आतीहै। हर साल बारिश का मौसम आते ही कई बड़े शहरों की सड़कों पर झील नजर आती है। बीते दिन उत्तर प्रदेश, दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव में हुई बारिश के कारण सड़कों पर इतना पानी भर गया कि बाइक से लेकर कार सब कुछ काफी हद तक डूब गया था। इतना ही नहीं बल्कि गुड़गांव में पानी भरने के कारण इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। अब ऐसे में आप अनुमान लगा सकते हैं कि अगर 1-2 घंटे लगातार बारिश हो जाए तो यहां पर बाढ़ जैसी स्थिति बनने में कुछ खास समय नहीं लगेगा। साथ ही लोगों की जान पर भी खतरा मंडरा सकता है। जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि यह हाल हर साल है।
इस समस्या से यहां पर रहने वाले लोग भली भांति वाकिफ हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कुछ ही देर की बारिश के बाद आपके शहर में कुछ ऐसी स्थिति बन जाती है, तो उस दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
छोटे शहर के अलावा अगर आप किसी बड़े या मेट्रो सिटी जैसे गुड़गांव, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों की बात करें, तो यहां जरा सी बारिश में लोगों के कमर तक पानी भरने लग जाता है। इसके पीछे का मुख्य कारण कमजोर ड्रेनेज सिस्टम, बेतरतीब कंस्ट्रक्शन है, जो बरसात के मौसम में इन हालातों को और गंभीर बना दिया है। सड़कों पर गिरने वाले पानी को जब निकलने का जगह नहीं मिलता है, तो बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु... क्यों बारिश होते ही डूबने लग जाती हैं मेट्रो सिटीज?
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- इन राज्यों में बाढ़ बनी काल, जलसैलाब के वीडियो जमकर हो रहे वायरल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।