herzindagi
image

15 मिनट की बारिश में डूब जाता है आपका शहर? जानें गुड़गांव जैसी बाढ़ में क्या करें और क्या नहीं

बारिश आते ही अगर आपका शहर गुड़गांव और मुम्बई की तरह जलग्राम बन जाता है, तो इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अन्यथा आपकी जान खतरे में पड़ सकती है। चलिए जानते हैं बाढ़ जैसी स्थिति पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं-
Updated:- 2025-07-14, 18:50 IST

बारिश का मौसम गर्मी से राहत तो देता है। लेकिन इसके बाद जो समस्या सामने आती है वह रोजमर्रा की जिंदगी को परेशानी में डाल देती है। यह हाल उस दौरान और ज्यादा बुरा हो जाता है जब बात मेट्रो सिटी की आतीहै। हर साल बारिश का मौसम आते ही कई बड़े शहरों की सड़कों पर झील नजर आती है। बीते दिन उत्तर प्रदेश, दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव में हुई बारिश  के कारण सड़कों पर इतना पानी भर गया कि बाइक से लेकर कार सब कुछ काफी हद तक डूब गया था। इतना ही नहीं बल्कि गुड़गांव में पानी भरने के कारण इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। अब ऐसे में आप अनुमान लगा सकते हैं कि अगर 1-2 घंटे लगातार बारिश हो जाए तो यहां पर बाढ़ जैसी स्थिति बनने में कुछ खास समय नहीं लगेगा। साथ ही लोगों की जान पर भी खतरा मंडरा सकता है। जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि यह हाल हर साल है।

इस समस्या से यहां पर रहने वाले लोग भली भांति वाकिफ हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कुछ ही देर की बारिश के बाद आपके शहर में कुछ ऐसी स्थिति बन जाती है, तो उस दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

जरा सी बारिश में आखिर क्यों भर जाती है हाईटेक सिटी की सड़कें?

Monsoon safety tips for Indian cities

छोटे शहर के अलावा अगर आप किसी बड़े या मेट्रो सिटी जैसे गुड़गांव, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों की बात करें, तो यहां जरा सी बारिश में लोगों के कमर तक पानी भरने लग जाता है। इसके पीछे का मुख्य कारण कमजोर ड्रेनेज सिस्टम, बेतरतीब कंस्ट्रक्शन है, जो बरसात के मौसम में इन हालातों को और गंभीर बना दिया है। सड़कों पर गिरने वाले पानी को जब निकलने का जगह नहीं मिलता है, तो बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु... क्यों बारिश होते ही डूबने लग जाती हैं मेट्रो सिटीज? 

सबसे पहले जानें – क्या करें?

  • मानसून के मौसम में अगर आप कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले IMD भारतीय मौसम विभाग या लोकल वेदर ऐप्स पर मौसम की जानकारी जरूर देखें। उसके हिसाब से आगे का प्लान तय करें। बारिश और बाढ़ की चेतावनी मिलने पर घर में ही रुकना बेहतर विकल्प होता है।
  • अगर आपके आस-पास के इलाके में पानी का भराव ज्यादा हो गया है, तो इस दौरान घर से निकलने से बचें। अगर आप ऑफिस या बच्चे को स्कूल लेकर जा रहे हैं, तो ऐसे रास्ते को चुनें जहां पर कम पानी और गड्ढे या बिजली के खंभे होने के आसार कम है। किसी प्रकार के सीमेंट पोल य बिजली पोल से बिल्कुल सट कर न खड़े हों।

यह विडियो भी देखें

Monsoon safety tips for Indian city

  • अगर घर से निकलने या वापस आते समय आप किसी बाढ़ वाली जगह में फंस गए तो तुरंत किसी ऊंची जगह पर जाएं। भूलकर भी निचली या अंडरग्राउंड वाली जगह पर न जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि पानी का बहाव निचली जगह पर ज्यादा होता है।
  • बारिश के मौसम में अपने बैग या गाड़ी में इमरजेंसी किट जरूर रखें। इसमें दवाइयां, टॉर्च, एक डंडा, पावर बैंक और बैटरी जैसी एक्स्ट्रा चीजें। ये सामान आपकी उस समय मदद कर सकती हैं, जब आप रात के समय किसी जगह पर फंस गए, जहां तेज बारिश या पानी का भराव हो गया है।

भूलकर भी इन गलतियों को न करें

Monsoon safety tips

  • सड़क पर चलते खासतौर से जब पानी का भराव हो रहा है। उस दौरान फोन चलाते हुए चलने से बचें। अगर गलती से गाड़ी में पानी चला गया या गाड़ी डूब रही है, तो उसे छोड़कर खुद को बचाएं।
  • छिपने या बारिश से बचाव के लिए कोई खुली और सेफ जगह चुनें। बिजली का खंभा, खुले तार और ट्रांसफॉर्मर के इर्द-गिर्द खड़े होने से बचें। बरसात के समय इनमें से करंट का खतरा बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें- इन राज्यों में बाढ़ बनी काल, जलसैलाब के वीडियो जमकर हो रहे वायरल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।