Delhi Metro Facilities: दिल्ली मेट्रो, दिल्लीवालों की जान बन चुकी है। कितनी भी ट्रैफिक क्यों ना हो मेट्रो सरपट बिना किसी रूकावट के दौड़ती है और आपको कुछ ही वक्त में आपकी मंजिल तक पहुंचाती है। आप हर रोज मेट्रो में सफर करते हैं, लेकिन शायद ही आपको इससे जुड़ी कुछ सुविधाओं के बारे में जानकारी होगी। आज हम आपको मेट्रो की कुछ खास सुविधाओं से रूबरू कर रहे हैं।
वीकेंड्स के दिन मेट्रो से ट्रैवल करने पर आपकी थोड़ी सी बचत हो सकती है। टोकन पर छूट मिलती है और स्मार्ट कार्ड से पेमेंट करने पर भी छूट मिलती है। ऐसे में अगर आप कहीं छुट्टी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो परिवार के साथ मेट्रो के जरिए जा सकते हैं। इससे आपका किराया भी कम लगेगा और घूमना फिरना भी हो जाएगा।
आप रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल के अलावा मेट्रो में भी कुछ अलग तरीके से बर्थडे या सालगिरह सेलिब्रेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको हर घंटे के हिसाब से 5 से लेकर ₹10 हजार के बीच में खर्च करने पड़ेंगे। बुकिंग करने के बाद ₹20,000 सिक्योरिटी अमाउंट के तौर पर जमा करनी होगी जो कि आपको बाद में ही वापस कर दी जाएगी।
आप मेट्रो की एक कोच या पूरी एक ट्रेन भी बुक कर सकते हैं। इसके लिए कम से कम 45 लोग और इससे ज्यादा से ज्यादा 150 लोगों की बुकिंग होनी चाहिए। रिजर्व्ड कोच में सीआईएसएफ के जवान तैनात किए जाते हैं। स्टेशनों की दूरी के हिसाब से किराया लिया जाता है। इसके लिए आपको 40 से 50 हजार रुपए चुकाने पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें-FASTag: अपनी गाड़ी बेचने के बाद ऐसे करें अकाउंट डीएक्टिवेट
मेट्रो स्टेशन और ट्रेन में दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाती है। स्टेशन में एंट्री और एग्जिट के लिए ऑटोमेटिक फ्लैप गेट्स है ताकि दिव्यांग यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। इसके साथ ही ट्रेन में दिव्यांग यात्रियों के लिए सीट भी अरक्षित है।
यह भी पढ़ें-अगर चलती Train पर बिजली गिर जाए तो क्या होगा?
यह विडियो भी देखें
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।