इन 3 तरह के मैसेज पर कभी ना करें क्लिक वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

आज के समय में कई तरह के स्कैम हो रहे हैं। स्कैमर आपके फोन पर मैसेज भेज करके भी आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं। 

what are the  types of frauds
what are the  types of frauds

ठग भी हर दिन ठगी का कोई न कोई नया तरीका ढूंढते हैं। वह नए-नए तरीकों से लोगों को फंसाते हैं और फिर उनके बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं। आज के समय में स्कैमर आपके फोन पर सिर्फ मैसेज भेज कर आपके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा सकते हैं।

स्कैमर ऐसे मैसेज भेजते हैं जिससे सिर्फ यूजर के क्लिक करने पर या मैसेज को ओपन करने पर यूजर के बैंक अकाउंट से सारे पैसे स्कैमर के पास आ जाते हैं। ये मैसेज किस तरह के होते हैं इनके बारे में आपको भी जरूर पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप ऐसे स्कैम का शिकार ना बनें।

1)मैसेज में होती है कई गलतियां

sms frauds

आपको बता दें कि जब कोई फेक मैसेज आता है तो उसमें कई सारी गलतियां होती हैं जैसे वाक्य में गलती या फिर स्पेलिंग मिस्टेक होती है। ऐसे में आप आसानी से यह पता कर सकती हैं कि वह मैसेज फेक है या नहीं। इसके साथ-साथ मैसेज में आपको फ्री गिफ्ट देने की बात भी कही जाएगी और उसमें अलग से एक नंबर पर कॉल करने के लिए भी लिखा होगा।

इस तरह का मैसेज आपको इग्नोर करने चाहिए क्योंकि स्कैमर यह जानता है कि आप पैसों के लालच में मैसेज को खोल सकती हैं और जब आप मैसेज में दिए नंबर पर कॉल करेंगे तो वह आपके फोन की डिटेल्स को हैक करके पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Shraddha Walker Murder Case: ऑनलाइन डेटिंग में ये भी हो सकते हैं खतरे, जान लीजिए इसका डार्क साइड

2)मैसेज में होती है फेक लिंक

कई मैसेज ऐसे भी होते हैं जिसमें लिंक पर अधिक जानकारी के क्लिक करें जैसे वाक्य लिखें होते हैं। आपको बता दें कि इस तरह के लिंक हैकर्स द्वारा भेजे जाते हैं। ऐसे में कभी भी किसी ऐसे लिंक पर टैप न करें जो आपके किसी जानने वाले की ओर से नहीं आया हो।(इंस्टाग्राम पर जरा सी लापरवाही से हो सकता है आपके साथ ऑनलाइन स्कैम, ऐसे रहें सावधान)

इस तरह के लिंक किसी फिशिंग साइट पर ले जा सकता है या उसमें मैलवेयर हो सकता है। इन लिंक पर क्लिक करने पर आपके बैंक की सारी डिटेल्स और अन्य जरूरी जानकारी हैकर्स को मिल जाती है और वह आपकी जानकारी का गलत फायदा उठाते हैं। इसके अलावा हैकर्स या स्कैमर आपके बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी को भी हासिल करके आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं।

3)फोन नंबर पर दें ध्यान

आपको जिस भी फोन नंबर से मैसेज आया है उस नंबर पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर आपके पास किसी असामान्य नंबर से मैसेज आया है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है और उस मैसेज में मांगी गई डिटेल्स को बिल्कुल ना दें।(इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट की पहचान कैसे करें, जानें आसान टिप्स)

ऐसे मैसेज में आपसे केवाईसी कराने के लिए कहते हैं या फिर तुरंत किसी को पैसा भेजने के लिए कहते हैं तो इस तरह का मैसेज देख किसी को भी गलती से भी भुगतान न करें।

जिस नंबर से आपको मैसेज आया है वह नंबर देश से बाहर का भी हो सकता है और किसी हैकर का भी। इसलिए आपको इन मैसेज से सावधान रहना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- फोन खोने के बाद इन ट्रिक्स से व्हाट्सएप चैट को कर सकते हैं सुरक्षित, जाने कैसे

तो ये थे वो सभी मैसेज जिससे आपको सावधान रहना चाहिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit-freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP