सावन का महीना शुरू हो गया है। इस दौरान तमाम भक्त भगवान शिव के दर्शन के लिए सुदूर स्थित मंदिर और गंगा स्नान करने जाते हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर है। ये यात्रा 22 जुलाई से 19 अगस्त तक होने वाली है। इस दौरान कांवड़ियां गंगा नदी से जल लेकर भगवान शिव को अर्पित करते हैं। सावन में लाखों की संख्या में लोग कांवड़ लेकर पद यात्रा करते हुए जाते हैं। कांवड़ियों की सुविधा के लिए सरकार की तरफ से कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है, ताकि उन्हें इस दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। हालांकि सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी दुकान पर नेम प्लेट लगाना जरूरी कर दिया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। चलिए जानते हैं कि इस नियम का उल्लंघन करने पर क्या कार्रवाई हो सकती है।
दुकानदारों के लिए बनाए गए नियम क्या है?
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर अपने नाम की प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। यूपी सरकार के इस फैसले को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर कई दुकानदारों ने अपनी दुकान में अपने नाम की प्लेट भी लगा ली है। कांवड़ यात्रा के दौरान मांस, मछली, अंडा, शराब और नशीले पदार्थ का सेवन करने की मनाही होती है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिया गया निर्णय
कांवड़ यात्रा के दौरान लागू किए गए नियम का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांवड़ यात्रा नेम-प्लेट विवाद की सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने इस नियम पर अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने आगे कहा कि दुकानदारों को अपना नाम या पहचान बताने की जरूरत नहीं है। नाम न बताने को लेकर अभी तक किसी प्रकार का उल्लंघन कानून नहीं बनाया गया है। हालांकि कांवड़ यात्रा के दौरान होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट में मांस, मछली, अंडा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी होटल व ढाबा में मांस-मछली बेचने की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- सावन में कांवड़ का है विशेष महत्व, जानें कितने तरह की होती है ये यात्रा?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों