शादी का दिन किसी भी कपल के लिए बहुत खास होता है। दो लोग एक-दूसरे का हाथ थामकर इस दिन नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं और जिंदगी के सफर में हमसफर बन जाते हैं। इसलिए वेडिंग एनिवर्सरी जब भी आती है, उन खूबसूरत पलों की याद दिलाती है। यूं तो यह दिन बहुत खास होता है लेकिन अपनों के साथ और खूबसूरत यादों के साथ और खास हो जाता है। अगर आप अपने किसी खास को वेडिंग एनिवर्सिरी की बधाई देना चाहते हैं, तो सिर्फ हैप्पी एनिवर्सरी का मैसेज भेजने के बजाय इन मैसेजेस को भेजिए। यकीन मानिए इन्हें पढ़कर उनका दिन अपने आप और खास हो जाएगा।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं (Marriage Anniversary Wishes in Hindi)
जिंदगी के सफर में बना रहे आपका साथ
आपके खूबसूरत रिश्ते पर न आए कभी कोई आंच
हर पल, हर लम्हा महकता रहे आपका रिश्ता, आपका प्यार
जिंदगी में हर पल आए खुशियों की बहार
खुशबू बनकर आपकी जिंदगी में महकते रहें,
फूल बनकर आपकी राहों में खिलते रहें,
साथ आपका उम्रभर बना रहे,
आप यूं ही हंसते-हंसते जीवन गुजारते रहें।
हैप्पी एनिवर्सरी।
आपकी शादी की सालगिरह पर आपको ढेरों शुभकामनाएं!
आपका साथ और प्यार हमेशा यूं ही बना रहे,
और आपका जीवन खुशियों से भरा रहे।
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे।
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
जीवन के सफर में रहना आप हमेशा संग
हर पल हर वक्त खुद भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ हंसो चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आए आपके आने वाला कल
हैप्पी एनिवर्सरी।
थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगांठ
फूल से तुम महकते हो
दिल तुम्हारा आबाद है ना,
चांद से तुम चमकते हो
रूह तुम्हारी शाद है ना,
आज तुम्हारी सालगिरह
देखो हमको याद है ना!
Happy Marriage Anniversary!
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़ें:अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश
ख्वाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
वेडिंग एनिवर्सरी बधाई संदेश (Wedding Anniversary Wishes in Hindi)
आसमानों से बनकर आया है दोनों रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह आपको बधाई!
बढ़ती रहे यह साठ-गांठ,
प्रेम आपका कोई पाए न बांट
मुबारक हो आपको विवाह का वर्षगांठ!
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहेगा,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
गागर से लेकर सागर तक
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे!
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं (Wedding Anniversary Quotes in Hindi)
आप दोनों का साथ कभी ना छूटे
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मों तक यह रिश्ता निभाएं
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह बधाई हो!
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर
आप दोनों का जीवन भर साथ बना रहे!
Happy Marriage Anniversary!
इसे भी पढ़ें:क्रिसमस डे के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश
11-शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी
ये अटूट रिश्ता जन्म-जन्म तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे, ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
Happy Marriage Anniversary!
12-विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे।
सालगिरह की बधाई आपको!
13- जिंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे,
सालगिरह पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलों में,
आज वो प्यारी मुबारकबाद ले लो हमसे।
Happy Marriage Anniversary!
14- आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे।
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
Happy Marriage Anniversary!
15- जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए।
तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान और हमारा जीवन भर का साथ चाहिए।
शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय..
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks,freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों