Wedding Anniversary Wishes And Messages In Hindi: शादीशुदा कपल्स के लिए वेडिंग एनिवर्सरी बहुत खास दिन होता है। इस खुशी के खास मौके पर घर के सभी लोग बेहद ही खुश होते हैं और सुबह से ही तैयारी में जूट जाते हैं।
शादी की सालगिरह जब भैया और भाभी का हो तो, घर के छोटे भाई और बहन कुछ अधिक ही उत्साहित दिखाई देते हैं। ऐसे में अगर आप भी भैया और भाभी की शादी की सालगिरह की बधाई कुछ बेहतरीन मैसेज के माध्यम से देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
Wedding Anniversary wishes In Hindi (वेडिंग एनिवर्सरी विशेज इन हिंदी)
1. मैं आपके लिए बहुत खुश हूं
क्योंकि, आपकी शादी का एक और साल पूरा हुआ
साथ ही आपको खुशी मनाने का एक और मौका मिला है !
शादी की सालगिरह की बधाई भैया-भाभी !
2. फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग़ में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में!
शादी की सालगिरह की बधाई भैया-भाभी !
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi!
इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर अपने प्यार का लगाएं तड़का
3. विश्वास का यह बंधन यूं ही आप दोनों का बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे
शादी की सालगिरह की बधाई भैया-भाभी !
4. एक दूसरे के बिना हो आधे-अधूरे हो
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे
हमेशा बना रहे आपका साथ
बस यहीं है रब जी मांग !
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi!
5. प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे
साथी का विश्वास बना रहे
हर डगर हर सफर पर
आप दोनों यूं ही जीवन भर साथ रहो !
शादी की सालगिरह की बधाई भैया-भाभी !
Wedding Anniversary quotes In Hindi (वेडिंग एनिवर्सरी कोट्स इन हिंदी)
6. शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे
आप दोनों के बीच सदा प्रेम बहता रहे !
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi!
7. समर्पण का दूसरा भाव है आप दोनों का रिश्ता
विश्वास की अनोखी गाथा है आप दोनों का रिश्ता
प्यार की सबसे बड़ी मिसाल हैं आप दोनों रिश्ता !
शादी की सालगिरह की बधाई भैया-भाभी !
Wedding Anniversary Messages In Hindi (वेडिंग एनिवर्सरी मैसेज इन हिंदी)
8. जीवन की बगियां हरी रहें
जीवन में खुशियां भरी रहें
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें !
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi!
इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: इन खूबसूरत संदेशों से अपने बेस्ट फ्रेंड को दीजिए जन्मदिन की बधाई
9. विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे !
शादी की सालगिरह की बधाई भईया-भाभी !
10. आसमानों से बनकर आया है दोनों रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आप दोनों का रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है
आप दोनों का रिश्ता !
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi!
11. फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग़ में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में
शादी की सालगिरह बधाई आपको !
शादी की सालगिरह की बधाई भईया-भाभी !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों