जब भी घर की क्लीनिंग की बात होती है तो उसे सोचकर ही हमें थकान होने लगती है। हाउस क्लीनिंग के लिए बहुत अधिक समय व मेहनत की जरूरत होती है। इतना ही नहीं, कई बार बहुत अधिक मेहनत करने के बाद भी घर उतना अच्छी तरह साफ नहीं होता। ऐसे में हमारी यह इच्छा होती है कि हमें कोई ऐसी चीज मिल जाए, जो हमारे क्लीनिंग के काम को आसान बना दें। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोचती हैं तो अब अपनी वैनिटी में से हेयर स्प्रे निकालकर उसका इस्तेमाल करें।
सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन हेयर स्प्रे भी क्लीनिंग में बहुत अधिक काम आ सकता है। आज तक हम सभी हेयर स्प्रे की मदद से अपने बालों या हेयरस्टाइल को सेट करते ही आए हैं, जबकि इसे अन्य भी कई बेहतरीन तरीकों से काम में लाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हेयर स्प्रे की मदद से हाउस क्लीनिंग करने के कुछ आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-
अगर आपके पास हेयरस्प्रे है तो आपको अपने घर में होने वाली धूल को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। जब आप किसी चीज पर हेयरस्प्रे करते हैं तो ऐसे में धूल उस सतह पर जमती नहीं है। इतना ही नहीं, उस सतह को साफ करना भी काफी आसान हो जाता है। यही कारण है कि बहुत से लोग अपने पर्दों पर हेयरस्प्रे छिड़कते हैं, क्योंकि उन्हें साफ़ करना काफी मुश्किल होता है।
अगर आपके घर में पालतू जानवर है तो यकीनन उसके बाल कपड़ों या काउच पर अक्सर नजर आते होंगे। इसे साफ करने के लिए हम सभी लिंट रोलर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आपके पास लिंट रोलर नहीं है, तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस आप एक तौलिए पर थोड़ा सा हेयरस्प्रे स्प्रे करें, इसे 1 मिनट तक सूखने दें। अब इस टॉवल से कपड़े या काउच को पोंछ लें। बाल तौलिये से चिपक जायेंगे और आपका फर्नीचर ताज़ा दिखेगा। यूं तो आप किसी भी तौलिए का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन माइक्रोफ़ाइबर तौलिए इसके लिए सबसे अच्छा काम करते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- Reuse Ideas: दवाई के खाली रैपर को किचन में ऐसे करें रियूज
हेयरस्प्रे का इस्तेमाल मिरर या फिर ग्लास सरफेस को क्लीन करने के लिए किया जा सकता है। हेयर स्प्रे के इस्तेमाल से शीशा फिर से चमकने लगता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप सरफेस पर हेयरस्प्रे से स्प्रे करें। फिर इसे माइक्रोफाइबर कपड़े या पेपर टॉवल से साफ करें। आप देखेंगे कि मिरर एकदम क्लीन नजर आने लगा है।
इसे भी पढ़ें- Medicine Wrapper से साफ कर सकते हैं पूजा की कटोरी और दीये पर लगे काले दाग, यहां देखें तरीका
ज्वैलरी पर अक्सर गंदगी और मैल जमा हो जाती है और उसे क्लीन करना काफी मुश्किल होता है। यह समस्या तब और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जब ज्वैलरी डिजाइन थोड़ा अलग हो। ऐसे में आप हेयर स्प्रे की मदद लें। अब आप अपनी ज्वैलरी पर थोड़ी मात्रा में स्प्रे करें और फिर मुलायम ब्रिसल वाले टूथब्रश या कपड़े से धीरे से रगड़ें। अब इसे पानी से अच्छी तरह धोकर सुखा लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।