नारियल के छिलके को इन पांच तरीकों से गार्डन में करें इस्तेमाल

अगर आप नारियल के छिलके को यूं ही बेकार समझकर फेंक देती हैं तो अब आपको इसे अपने गार्डन एरिया में अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करना चाहिए।

how to use coconut shell in the gardens
how to use coconut shell in the gardens

नारियल का सेवन करना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लोग नारियल को कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करते हैं, कभी चटनी तो कभी दूध के रूप में। यकीनन नारियल खाने में बहुत टेस्टी होता है, लेकिन अक्सर लोग नारियल के छिलके या यूं कहें कि उसके खोल को बेकार समझकर बाहर फेंक देते हैं।

जबकि यह खोल भी बेहद काम की चीज है। अगर आप चाहें तो इस खोल को कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। खासतौर से, अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो आप नारियल के खोल को गलती से भी फेंकने की भूल ना करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप नारियल के खोल को गार्डन एरिया में किन अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं-

मल्च के रूप में करें इस्तेमाल

tips  coconut shell in the garden

आप मिट्टी के तापमान को नियंत्रित करने, उसकी नमी की बनाए रखने और खरपतवार के विकास को रोकने में मदद के लिए नारियल के खोल को पीसकर या फिर नारियल की भूसी का इस्तेमाल मल्च के रूप में करें। आप इन्हें पौधों के चारों ओर इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ेंः50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे

कंपोस्ट में करें शामिल

प्लांट की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए आप नारियल के छिलकों को कंपोस्ट में भी शामिल कर सकते हैं। ये ना केवल कंपोस्ट के न्यूट्रिएंट कंटेंट को बनाए रखते हैं, बल्कि उसके मॉइश्चर लेवल को भी मेंटेन करते हैं। जिसके कारण डिकंपोजिशन में काफी मदद मिलती है। इसलिए, अगर आपके पास नारियल का खोल है तो उसे फेंकने की जगह आप उसे क्रश करके कंपोस्ट में शामिल करें।

बनाएं प्लांटर

अगर आपको प्लांटिंग का शौक है, लेकिन आपके घर में स्पेस प्रॉब्लम है तो ऐसे में आप नारियल के खोल की मदद ले सकते हैं। इन्हें बतौर प्लांटर इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। आप नारियल के खोल के बेस में एक छेद करें, जिससे जल निकासी की समस्या ना हो। आप इन्हें बतौर हैंगिंग प्लांटर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

hacks coconut shell in the garden

पेस्ट कंट्रोल में मिलेगी मदद

आपको शायद पता ना हो, लेकिन नारियल के खोल की मदद से आप गार्डन एरिया में पेस्ट कंट्रोल भी कर सकते हैं। खासतौर से, स्लग और घोंघे से अपने पौधों को बचाने के लिए आप उसके चारों ओर एक बैरियर के रूप में नारियल के खोल के टुकड़ों का उपयोग करें। इस खोल के नुकीले किनारे इन पेस्ट को प्लांट के करीब आने से रोकते हैं।

करें गार्डन आर्ट

गार्डन एरिया घर का एक ऐसा हिस्सा है, जहां पर हम सभी कुछ वक्त बिताना पसंद करते हैं, जिससे हमें कुछ सुकून मिल सके। ऐसे में आप नारियल के खोल का इस्तेमाल करें। आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके नारियल के खोल पर कई अलग-अलग तरह की पेंटिंग कर सकते हैं या फिर उसे अलग-अलग शेप दे सकते हैं। फिर आप इसे अपने गार्डन के सिटिंग एरिया के आसपास अरेंज करें। यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगेगा।

इसे भी पढ़ेंःGardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स

तो अब आप भी इन अलग-अलग तरीकों से गार्डन एरिया में नारियल के खोल को रियूज करें और अपने गार्डनिंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP