आजकल चिकनकारी वर्क वाले कुर्ते वियर करना फैशन ट्रेंड का एक अहम हिस्सा है, क्योंकि चिकनकारी आउटफिट्स वेडिंग फंक्शन, पार्टी और ऑफिस वियर में आसानी से पहना जा सकते हैं। इसलिए हमारी वॉर्डरोब में चिकनकारी आउटफिट्स जरूर शामिल होते हैं, यकीनन आपके पास भी होंगे जिन्हें पहनने के बाद सही तरीके से रखना भी बहुत जरूरी है।
अगर ऐसी नहीं किया जाता, तो चिकनकारी वर्क खराब हो सकता है। अगर आप चिकनकारी वर्क के कपड़े अपनी वॉर्डरोब में रख रहे हैं, तो इस तरह रखें कि ये खराब ना हों क्योंकि कई बार गलत तरीके से रखने से आउटफिट्स खराब हो जाते हैं।
आज हम आपको कुछ मजेदार सा टिप्स बताने वाले हैं इसकी मदद से आप आसानी से अपने चिकनकारी कपड़ों की देखभाल कर पाएंगे। ऐसे में आपके कपड़े लंबे समय तक चलेगे और खराब भी नहीं होंगे।
चिकनकारी आउटफिट्स को ऐसे करें क्लीनिंग
- चिकनकारी कपड़ों की ठीक से सफाई करना बहुत जरूरी होता है। अगर कपड़े ज्यादा हैवी है, तो बेहतर होगा कि इसे किसी ड्राई क्लीनिंग कंपनी से ही करवाएं। अगर आप घर पर ही उसे क्लीन करना चाहते हैं, तो भूल से भी वॉशिंग मशीन में उसे ना डालें।
- हैवी चिकनकारी कपड़ों को कभी भी धोते वक्त रगड़ना नहीं चाहिए, क्योंकि वर्क खराब हो सकता है। साथ ही,लिक्विड वॉशिंग सॉल्यूशन का इस्तेमालकरें, इससे कुर्ते की सफाई बेहतर ढंग से की जाएगी।
- अगर चिकनकारी कपड़ा कलरफुल है, तो धोने से पहले इसके कलर की जांच कर लें। अगर कलर उतर रहा है तो फिटकरी के पानी में वॉश करके निकाल लें और फिर धोना शुरू करें।
कैसे सुखाएं चिकनकारी आउटफिट्स? (How to Dry Chikankari Outfits in Hindi)
- चिकनकारी आउटफिट्स को सुखाने के लिए डायरेक्ट धूप का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि इससे कलर खराब हो सकता है।
- इस बात का ध्यान रखें कि वॉशिंग मशीन के ड्रायर में खाली कुर्ते सुखाने के लिए कभी भी ना डालें।
- आपको केवल पंखे की हवा में कुर्ते को सुखाना है या फिर आप छांव मेंहैवी चिकनकारी कुर्तेको नेचुरल हवा में सूखने के लिए डाल सकते हैं।
फिनाइल की गोलियां का करें इस्तेमाल
अगर आप वार्डरोब में चिकनकारी कुर्ता रख रही हैं, तो साथ फिनाइल की गोलियां रख दें। इससे कपड़े में कीड़े नहीं लगेंगे और बदबू आने की भी समस्या पैदा नहीं होगी। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सूखी मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मगर इस बात का ध्यान रखें कि चिकनकारी आउटफिट्स एक दूसरे के ऊपर ना रखे हों। इससे आपके कुर्ते कीड़ों से बची रहती हैं और वह लंबे समय तक नई दिखते हैं।
इस तरह करें कवर कुर्ते को चेक
हैवी मिरर वर्क के कुर्ते को आप किसी कॉटन के कपड़े में लपेट कर रख सकते हैं। इसके अलावा, आप सॉफ्ट टॉवल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल बाजार में कई तरह के बैग भी मिल जाते हैं, आप कुर्ते को बैग में भी रख सकते हैं। मगर इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा कॉटन बैग का ही चुनाव करें। फाइबर वाले कुर्ते के लिए पॉलिएस्टर बैग उपयुक्त हैं।
एंब्रॉयडरी वाले कुर्ते को ऐसे रखें
अगर आपके कुर्ते में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क है और नेट लाइनिंग का भी वर्क है, तो आप धागे को आपस में चिपकने या फंसने से बचाने के लिए कुर्ते को पहनने के बाद इस तरह फोल्ड करें कि उसके धागे आपस में न उलझें। इससे कुर्ते की चमक बरकरार रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें-सिल्क की साड़ी को धोते समय इन बातों का रखें ख्याल, कभी भी न करें ये गलतियां
इन बातों का रखें ध्यान
- चिकनकारी कुर्ती के ऊपर कोई भारी सामान न रखें। इससे कपड़ा खराब हो सकता है। इसके बजाय, कुर्ती को कपड़ों के सबसे ऊपर रखें।
- चिकनकारी कुर्ती को फोल्ड करने से बेहतर है आप रोल करके रखें। ऐसा करने से क्रीज नहीं पड़ती है।
- अगर आप कुर्ती पर प्रेस कर रही हैं, तो इसे पहले उल्टा कर लें। इसके बाद ही पेपर या अन्य कपड़ा रखकर प्रेस करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि, जहां कढ़ाई है वहां पर प्रेस करने से बचें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों